Delhi Expensive Areas : ये हैं दिल्ली के सबसे महंगे इलाके, एक गज जमीन खरीदने में करोड़पतियों के भी छूट जाते हैं पसीन
property rates :आज के समय मे बढ़ती महंगाई का असर प्रॉपर्टी के रेटों पर भी पड़ रहा है। दिल्ली जैसे इलाकों में बढ़ रहे प्रॉपर्टी के रेटों ने लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। दिल्ली के कई इलाकों में प्रॉपर्टी के रेट (property rates in delhi) सातवें आसमान पर पहुंच गए है। आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे इलाकों के बारें में बताने जा रहे हैं जहां पर जमीन खरीदना सबसे महंगा हो रहा है। यहां पर जमीन खरीदने में करोड़पतियों के भी पसीने छुट जाते हैं।

HR Breaking News -(Delhi property rates)। दिल्ली में कुछ इलाके अब बेहद महंगे हो गए हैं, जहां जमीन खरीदना अब किसी भी साधारण व्यक्ति के लिए एक बड़ा सपना बन गया है। इन स्थानों पर जमीन के भाव इतनी ऊंची हो चुकी हैं कि आम लोग भी इसे खरीदने में असमर्थ हैं। यहां संपत्तियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और कई बार रिकॉर्ड बना रही हैं। यहां तक कि जो लोग पहले से काफी संपत्ति के मालिक हैं, वे भी इन कीमतों को देखकर हैरान हैं। इस क्षेत्र में संपत्ति अब एक ताकतवर आर्थिक संकेतक बन गई है, जो बहुत से लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है।
इस इलाके में आएगी विदेश वाली फिलिंग-
अगर राजधानी दिल्ली के सबसे महंगे इलाके (most expensive areas) के बारे में बात करें तो दिल्ली के मध्य में स्थित पृथ्वीराज रोड इस शहर के सबसे महंगे इलाके में से ही एक है। यहां पर न केवल पॉलीटिशियन, बिजनेसमैन और हाई नेटवर्थ इनकम वाले लोगों का घर है। वहीं इस इलाके (expensive areas) का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर आपको विदेश की फीलिंग दिलाएगी।
साउथ दिल्ली भी है महंगा-
अगर दूसरे सबसे महंगे इलाके के बारे में बात करें तो पृथ्वीराज रोड (prithviraj road me property) के बाद साउथ दिल्ली का जोर बाग इलाका काफी ही ज्यादा मशहूर है, यहां पर जमीन खरीदने के लिए करोड़पति ही नहीं बल्कि अरबपतियों के भी पसीने छूट जाते हैं। इस इलाके में कई ऐतिहासिक इमारत (Historic building) भी स्थित है जिसके हम हमायूं टॉम के नाम से जानते हैं। हमायूं टॉम में पर्यटकों की काफी भीड़ लगी रहती है।
ये हैं तीसरा सबसे महंगा इलाका-
इसके साथ ही में इन सब के अलावा राजधानी दिल्ली (delhi ke sabse mahnge elake) की तीसरी सबसे महंगे इलाके की बात करें, तो डिफेंस कॉलोनी भी इसमें शामिल है। डिफेंस कॉलोनी में आपको बड़े-बड़े वकील, बिजनेसमैन रहते हैं। इसके साथ ही इस इलाके में महंगे-महंगे शोरूम और रेस्टोरेंट (restaurant in delhi) भी मौजूद है, जो इस इलाके की शान को बढ़ाता हैं।
मॉडल टाउन भी है शामिल-
मॉडल टाउन (Model Town me property rate) भी सबसे दिल्ली की सबसे महंगे इलाका है। मॉडल टाउन सबसे महंगे इलाके के लिस्ट में शामिल किया गया है। इसे रियल एस्टेट मार्केट के नाम से भी जाता है। इस इलाके में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जिस वजह से इस इलाके (expensive area in delhi) में बड़े-बड़े उद्योगपति रहते हैं।
पंचशील पार्क का इलाका भी है महंगा-
दक्षिण दिल्ली का पंचशील पार्क (Panchsheel Park me property) भी रहने में लिए एक बेहतरीन इलाका है, यहां पर चारों तरफ हरे-भरे बाग बगीचे हैं और एक शांत वातावरण है, दिल्ली के इस इलाके में बड़े-बड़े लोग रहते हैं, जिसके वजह से ये इलाका इतना महंगा है।