home page

Delhi Property Rate : दिल्ली के इन इलाकों में महंगी हुई प्रॉपर्टी, जमीन खरीदने में अरबपतियों के छूट रहे पसीने

Delhi Expensive Property :बढ़ती महंगाई का असर प्रॉपर्टी के रेटों पर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली के कुछ ऐसे भी इलाके हैं जहां पर प्रॉपर्टी (property rates in delhi) को खरीदने में अरबपतियों के भी पसीले छूट जाते हैं। इन इलाकों में एक गज जमीन की ही कीमत लाखों करोड़ों में है। आइए विस्तार से जानते हैं दिल्ली के इन महंगे इलाकों के बारे में।

 | 
Delhi Property Rate : दिल्ली के इन इलाकों में महंगी हुई प्रॉपर्टी, जमीन खरीदने में अरबपतियों के छूट रहे पसीने

HR Breaking News - (Delhi property rates)। लगतार बढ़ रही महंगाई के साथ प्रॉपर्टी के रेट भी बढ़ रही है। आज के समय में प्रॉपर्टी के रेट सातवें आसमान पर पहुंच गए है। ऐसे में दिल्ली जैसे शहर में लोगों के लिए प्रॉपर्टी (Delhi Expensive Areas) को खरीदना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। यहां पर एक गज जमीन खरीदने के लिए भी लोगों की सालों की कमाई लग जाती है। ऐसे में दिल्ली के कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां पर प्रॉपर्टी के रेट काफी ज्यादा है। इन प्रॉपर्टी के बढ़ते रेटों की वजह लगातार बढ़ रही डिमांड को बताया जा रहा है।


इन इलाकों में मिल रही सबसे महंगी प्रॉपर्टी-

 


देश भर में लगातार बढ़ रही महंगाई का असर प्रॉपर्टी के रेटों (most expensive areas) पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप लुटियंस दिल्ली, वसुंधरा एंक्लेव और जेएनयू रोड जैसे इलाकों में घर को खरीद रहे हैं तो यहां पर आपको एक वर्ग फुट जमीन (expensive areas for land) खरीदने के लिए लाखों रुपये लग जाते हैं। यहां पर चारों ओर हरे-भरे बाग बगीचे हैं। इसके साथ ही इन इलाकों का वातावरण भी काफी अच्छा है।

 


लाखों में मिल रही है प्रॉपर्टी-


दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों के बारे में बात करें तो इसमें लुटियंस दिल्ली, (Delhi me property) वसुंधरा एंक्लेव और जेएनयू रोड जैसे इलाकों को शामिल किया गया है। इन इलाकों में प्रॉपर्टी के रेट लाखों में नलहीं बल्कि करोड़ों में है। लुटियंस दिल्ली (Lutyens Delhi property rate) में सरकारी अधिकारियों और उच्च वर्ग के व्यक्तियों का पसंदीदा इलाका बन चुका है। यहां की प्रमुख प्रॉपर्टी की कीमतें 1.5 से 2 करोड़ रुपए प्रति एकड़ तक जा पहुंची है। दिल्ली (delhi property price) का ये इलाका काफी ज्यादा फेमस और महंगा इलाका माना जा रहा है। यहां पर आलिशान बंगले और विशाल हवेलियां देखने को मिलती हैं।


ये इलाके भी हैं काफी फैमस-


अगर दिल्ली के कुछ और महंगे इलाकों (expensive property in delhi) के बारे में बात करें तो इसमें नॉर्थ और साउथ दिल्ली को शामिल किया गया है। इन इलाकों में आवासीय प्रॉपर्टी कीमतों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। साउथ दिल्ली (south delhi property price) के इलाके जैसे कि हौज खास, साकेत, नेहरू प्लेस में भी प्रॉपर्टी के रेट काफी ज्यादा बढ गए है। यहां पर प्रॉपर्टी और फ्लैट की कीमत लाखों में नहीं बल्की करोड़ों में है।


इस इलाके में भी मिल रही काफी महंगी जमीन-


इन इलाकों के अलावा दिल्ली के कुछ ऐसे रईसी इलाके (Rich areas in delhi) भी हैं जहां पर प्रॉपर्टी के रेट सातवें आसमान पर पहुंच गए है। इन इलाकों में पंचशील पार्क (punchshel park) मॉडल टाउन को भी शामिल किया गया है। यहां पर चारों ओर हरे-भरे बाग बगीचे देखने को मिल जाते हैं। इसके साथ ही इन इलाकों (1 BHK house price in Modal town) में वातावरण भी काफी अच्छी है। इस वजह से यह प्रॉपर्टी काफी महंगी है। यहां पर आपको फेमस मॉल और रेस्टोरेंट भी देखने को मिलेगें।