home page

एक ही FD में न लगाएं सारा पैसा, इन 3 ट्रिक का इस्तेमाल कर पाए ज्यादा ब्याज

Fixed Deposit Investment Tips : यूं तो आज बाजार में निवेश के अनेकों ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन जब बात कम जोखिम और ज्यादा रिटर्न देने वाले निवेश विकल्पों की बात आती है तो ज्यादातर लोग एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को ही चुनते हैं। दरअसल, एफडी में पैसा सुरक्षित रहता है और तगड़ा ब्याज भी मिलता है। अगर आप भी FD में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ट्रिक बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप ज्यादा ब्याज का लाभ उठा सकते हैं। आईये नीचे खबर में जानते हैं। 

 | 
एक ही FD में न लगाएं सारा पैसा, इन 3 ट्रिक का इस्तेमाल कर पाए ज्यादा ब्याज

HR Breaking News - जब भी बात निवेश की आती है तो अधिकतर लोग एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट के ऑप्शन को चुनते हैं। देश में एफडी निवेश का सबसे लोकप्रिय विकल्प माना बन चुका है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और अधिक ब्याज मिलता मिलता है। इसलिए एफडी (Fixed Deposit) निवेशकों का पसंदीदा इनवेस्‍टमेंट विकल्प बन गया है। 


हालांकि, यदि आप बैंकों के नियमों को समझकर एफडी में इन्वेस्ट करते हैं तो इससे आपको अधिक रिटर्न (FD return) का लाभ उठा सकते हैं इसके अलावा अगर बैंक दीवालिया हो जाता है तो आपके पैसे डूबने का चांस कम हो जाएगा। आज हम आपको तीन स्‍मार्ट इन्वेस्टर ट्रिक्‍स (Smart Investor Tips) के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप इनका इस्‍तेमाल करते हैं तो ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं। 

तीन स्मार्ट इन्वेस्टमेंट ट्रिक (Investment Tips) का यह मतलब नहीं है कि बैंक निवेशकों को अलग से कोई सुविधा देगा। उन्‍होंने बस फिकस्ड डिपॉजिड (Fixed Deposited Tips ) में निवेश का तरीका बदला है। अगर वह उनका इस्तेमाल करते हैं तो रिजर्व बैंक द्वारा बनाए नियमों का सही फायदा उठाते हैं और रिस्‍क फ्री निवेश करते हैं। FD में अपना पैसा लगाते समय यदि आप भी इन 3 स्‍मार्ट तरीकों को अपनाएंगे, तो आपको भी खूब प्रॉफिट होगा।

एक ही FD में न लगाएं सारा पैसा


आपको कभी भी सारा पैसा एक ही एफडी में नहीं लगाना चाहिए। आप जितना भी पैसा एफडी में लगाना चाहते है, उसे एक ही बजाए कई एफडी में लगाएं। इसे आप तीन यार चार कितने भी भागों में बांटकर लगा सकते हैं। कई एफडी (FD) में पैसा लगाने के फायदे मिलते हैं सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है कि यदि आपने 5 लाख से अधिक की FD कराई है तो बैंक डूबने पर आपका पैसा बर्बाद नहीं होगा। 

अलग अलग बैंकों में FD कराने पर होगा ये फायदा - 

बड़े और छोटे बैंकों की ब्याज दरों (Small Banks Interest Rates) में अंतर होता है। आमतौर पर बड़े बैंकों के मुकाबले छोटे बैंक एफडी पर अधिक इंटरेस्ट देते हैं। इसलिए आपको कभी भी एक बैंक में एफडी नहीं करानी चाहिए। छोटे बैंक में आप छोटी राशि की एफडी करा सकते हैं। अगर आप एक से अधिक बैंकों में एफडी (Bank FD) कराते हैं तो यदि कोई बैंक दिवालिया हो जाता है तो आपका पूरा पैसा नहीं डूबेगा। 

वैसे बैंकों में एफडी कराने पर पांच लाख रुपये तक की सुरक्षा मिलती है। यह गारंटी आरबीआई की सब्सिडियरी Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) द्वारा दी जाती है। इसका मतलब यह है कि किसी भी बैंक में आपकी कितनी भी रकम जमा हो, बैंक डूबने पर आपको सिर्फ 5 लाख रुपये ही वापस मिलेंगे। यदि एक ही बैंक (Bank News) की कई ब्रांच में आपके अकाउंट हैं और उनमें जमा राशि 5 लाख से ज्यादा है तो भी केवल 5 लाख रुपये ही वापस मिलेंगे। इसलिए यदि आप कई बैंकों में एफडी कराते हैं तो पैसा ज्यादा सुरक्षित रहेगा।

इस एक गलती की वजह से डूब जाएगा पैसा -


FD में पैसा लगाते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना है। एक छोटी सी गलती की वजह से आपको इसका पूरा फायदा नहीं मिलेगा। यहां आपको विशेष रुप से  ब्याज और लिक्विडिटी का ध्यान रखना होगा। अगर आप अलग अलग बैंकों में एफडी करा रहे हैं इसी के साथ एफडी की अवधि भी भिन्न होनी चाहिए।  आप 1 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को चुन सकते हैं। इससे अधिक ब्याज मिलेगा और आपके पास निरंतर अंतराल पर पैसे भी आते रहेंगे।


अलग-अलग अवधि की एफडी की ब्‍याज दरों (FD rates) में भी फर्क होता है। इस तरीके से एफडी कराने पर आपके पैसे पर आपको तीन तरह से ब्‍याज मिलेगा और एक अवधि की एफडी में किए गए जुटाकर निवेश से मिलने वाले ब्‍याज से यह ज्‍यादा होगा. अगर हमने कई अवधि वाली एफडी (FD) में पैसा निवेश किया है, तो छोटे अंतराल पर ही हमारी कोई न कोई एफडी मैच्‍योर होती रहेगी। इसके साथ ही यदि अचानक पैसों की आवश्कता होती है तो एफडी तुड़वाने की भी जरूरत नहीं होगी। एफडी से बीच में पैसे निकाल पाएंगे। क्‍योंकि हमारा पूरा फंड अलग-अलग हिस्‍सों में इन्वेस्ट किया गया है, इसलिए हमें प्रीमैच्‍योर (Premature FD) विद्ड्रॉल पर कम नुकसान उठना पड़ेगा।