home page

EPF Calculation : 12 हजार रुपये बेसिक सैलरी वालों को रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा फंड, समझिये कैलकुलेशन

EPFO Online : अगर आप भी कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के सदस्य हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। हाल ही में कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने रिटायरमेंट के लिए एक नई स्कीम (EPFO New Scheme) को शुरू किया है। इस स्कीम के तहत आप हर महीने कुछ ही रुपये को जमा कराके रिटायरमेंट पर 87 करोड़ रुपये पा सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस स्कीम के बारे में।

 | 
EPF Calculation : 12 हजार रुपये बेसिक सैलरी वालों को रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा फंड, समझिये कैलकुलेशन

HR Breaking news - (ब्यूरो)। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन यानी ईपीएफओ द्वारा समय-समय पर अपने सदस्यों के लिए नई स्कीमों को शुरू किया जाता है। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। ईपीएफओ (EPFO latest news) ने रिटायरमेंट के लिए एक नई स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम के तहत अगर आप हर महीने महज इतने रुपयों को निवेश करते हैं तो रिटायर होने के समय पर आपके पास 87 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा। खबर में जानिये इस धांसू स्कीम की डिटेल।

ये भी पढ़ें - Property Rules : सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट होता है सबसे अहम

 


जानिये स्कीम की पूरी डिटेल- 

 


EPF एक ऐसा अकाउंट (provident fund account) होता है, जिसमें कर्मचारियों की रिटायरमेंट तक धीरे-धीरे पीएफ को जमा कराया जाता है। जिसके बाद जमा राशि को रिटायमेंट (EPFO Pension Scheme) पर दिया जाता है। अगर कोई कर्मचारी इस स्कीम के तहत अपनी बेसिक सैलरी (+DA) मिलाकर 12,000 रुपये जमा कराता है और उस कर्मचारी की उम्र अभी 25 साल ही है और उस कर्मचारी की रिटायरमेंट 60  वर्ष की उम्र में होनी है तो रिटायरमेंट (EPFO me retirement) पर उस कर्मचारी के पास लगभग 87 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे। इस फंड का कैलकुलेशन 8.25 फीसदी सालाना ब्याज दर और औसत 5 फीसदी सालाना सैलरी इंक्रीमेंट पर है की जाने वाली है। इसके साथ ही में ब्याज दरें और सैलरी इंक्रीमेंट के बदलने पर आंकड़ों में भी बदलाव देखा जा सकता है।  

 

जानिये EPF कैलकुलेशन की पूरी डिटेल- 


अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (Basic salary) और DA मिलाकर 12,000 रुपये हैं और उस कर्मचारी की उम्र 25 साल है। इसके बाद कर्मचारी की रिटारमेंट की आयु 60 साल है। इसके साथ ही में इम्‍प्‍लॉई का मंथली कंट्रीब्‍यूशन 12 फीसदी है और इसमें एम्‍प्‍लॉयर मंथली कंट्रीब्‍यूशन (Employer Monthly Contribution) 3.67 फीसदी हैं। इसके बाद आपको EPF पर ब्‍याज दर 8.25 फीसदी प्रति वर्ष है जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी ग्रोथ 5 फीसदी के आधार पर है। इस तरह रिटायरमेंट पर मैच्‍योरिटी फंड (Maturity Fund) 86,90,310 रुपये हो सकता है। (इसमें कर्मचारी का कुल कंट्रीब्यूशन 21,62,568 है जबकि ब्याज से 65,27,742 रुपये है।)

 

एम्‍प्‍लॉयर करता हे इतनी कंट्रीब्‍यूशन-

ये भी पढ़ें - DA Hike : हो चुका है कंफर्म, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतनी बढ़ौतरी

EPF अकाउंट में इम्‍प्‍लॉई की बेसिक सैलरी (Basic Salary and DA) और डीए की 12 फीसदी राशि को जमा कराया जाता है। लेकिन, एम्‍प्‍लॉयर इस 12 फीसदी की रकम को दो हिस्‍सों में जमा कराता है। एम्‍प्‍लॉयर के 12 फीसदी कंट्रीब्‍यूशन में से 8.33 फीसदी रकम इम्‍प्‍लॉई पेंशन अकाउंट (Employee Pension Account) में जाकर सीधा जमा होती है। इसके साथ ही में बची हुई राशि 3.67 फीसदी रकम ही ईपीएफ अकाउंट में जाती है। जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 15,000 रुपये से कम है उनके लिए इस स्‍कीम से जुड़ना अनिवार्य है।