home page

EPFO : 15 हजार बेसिक सैलरी वालों को रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1,64,23,721 रुपये, PF खाताधारक समझ लें कैलकुलेशन

EPFO : ईपीएफ एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है जिसे ईपीएफओ (EPFO) चलाता है. इसमें आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने जमा होता है और उतनी ही रकम आपकी कंपनी भी देती है. ऐसे में आपको बता दें कि 15 हजार बेसिक सैलरी वालों को रिटायरमेंट पर  1,64,23,721 रुपये मिलेंगे-

 | 
EPFO : 15 हजार बेसिक सैलरी वालों को रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1,64,23,721 रुपये, PF खाताधारक समझ लें कैलकुलेशन

HR Breaking News, Digital Desk- (EPF Calculator) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रबंधित कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक ऐसा बचत खाता है जो चुपचाप बढ़ता रहता है. यदि इसमें से रिटायरमेंट से पहले पैसा न निकाला जाए, तो रिटायरमेंट पर चौंका देता है. 

इस अकाउंट में आपको ही मिलने वाली सैलरी का एक हिस्‍सा जमा होता है और साथ में कंपनी का भी आपकी ओर से एक योगदान होता है. यह अकाउंट आपको एक मजबूत रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) देता है, जिससे नौकरी के बाद का जीवन आराम से कट सके, बिना रुपये पैसे की टेंशन के. 

कर्मचारी अक्सर नौकरी की शुरुआत में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाते के महत्व को कम आंकते हैं. इसका कारण शुरुआती कम मूल वेतन और परिणामस्वरूप खाते में कम योगदान होता है. हालांकि, जैसे-जैसे करियर आगे बढ़ता है और वार्षिक वेतन वृद्धि होती है, EPF में योगदान भी बढ़ता जाता है. यदि आप नियमित रूप से और अनुशासित तरीके से EPF में योगदान करते रहते हैं, तो यह खाता सेवानिवृत्ति (retired) के समय एक बड़ा वित्तीय सहारा बन सकता है.

क्या होता है EPF अकाउंट?

EPF एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है जिसे एंप्लाईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ (Emloyees Provident fund Organization) चलाता है. इसमें आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने जमा होता है और उतनी ही रकम आपकी कंपनी भी देती है. इस फंड पर फिलहाल 8.25% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो लंबे समय में काफी बड़ा फंड (Retirement Corpus) जुटाने में अहम रोल प्ले कर सकता है.

EPF खाते में कैसे जमा होता है पैसा?

ईपीएफओ सदस्यों के लिए, हर महीने बेसिक सैलरी प्लस डीए (DA) का 12% हिस्सा उनके ईपीएफ खाते में जमा होता है. इतनी ही राशि एंप्लायर (कंपनी) भी जमा करती है. हालांकि, कंपनी का योगदान दो भागों में बंटता है: 12% में से 8.33% पेंशन फंड (EPS) में जाता है, और 3.67% EPF खाते में जमा होता है. इस प्रकार, आपकी सैलरी (salary) और कंपनी के योगदान से हर महीने ईपीएफ खाते में एक अच्छी-खासी रकम जमा होती है.

EPF Calculator: रिटायरमेंट पर कितना बनेगा फंड-

Case 1 : मान लीजिए आपकी उम्र है 25 साल और बेसिक सैलरी प्लस डीए 15,000 है. 

रिटायरमेंट की उम्र: 58 साल

बेसिक सैलरी + DA : 15,000 रुपये

कर्मचारी की ओर से योगदान: 12%

कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%

एनुअल इंक्रीमेंट - 10%

पीएफ पर ब्याज: 8.25% सालाना

कुल योगदान: 62,70,161 रुपये (करीब 62.70 लाख रुपये)

रिटायरमेंट पर फंड: 1,64,23,721 रुपये यानी करीब 1.64 करोड़

केस 2 : 25 की उम्र में बेसिक प्लस डीए 25,000 रुपये 

रिटायरमेंट की उम्र: 58 साल

बेसिक सैलरी + DA : 25,000 रुपये

कर्मचारी की ओर से योगदान: 12%

कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%

एनुअल इंक्रीमेंट - 10%

पीएफ पर ब्याज: 8.25% सालाना

कुल योगदान: 1,15,39,861 रुपये (करीब 1.15 करोड़)

रिटायरमेंट पर फंड: करीब 3.12 करोड़ का रुपये

News Hub