Expensive Residential Area : भारत की इन महंगी जगहों पर प्रोपर्टी खरीदने में करोड़पतियों के भी छूट जाते हैं पसीने, कीमत जान उड़ जाएंगें होश
HR Breaking News - (Expensive Residential Locations In India) दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के चलते देश के कई इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतों में भी लगातार उछाल आ रहा है। भारत देश में कई इलाके ऐसे हैं जहां प्रॉपर्टी के रेट काफी ज्यादा है।
भारत के इन इलाकों को इतना पॉश माना जाता है कि यहां करोड़पति भी जमीन खरीदते वक्त पर पीछे करने लग जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के उन पॉश एरियाज (posh areas of India) के बारे में जहां एक से एक महंगी रेजिडेंशल लोकेशन है तथा यहां पर प्रॉपर्टी खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है।
प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ो में है-
मुंबई के ताड़देव में प्रॉपर्टी के एवरेज रेट (Property rates in Tardeo, Mumbai) करीब 52 हजार रुपये प्रतिफुट हैं। यहां पर 2 BHK फ्लैट के रेट कम से कम 3 से 4 करोड़ रुपये के बीच है। ये इलाका काफी ज्यादा महंगा है। वहीं बेंगलुरु के सदाशिव नगर में प्रॉपर्टी के रेट काफी हैव्वी है। यहां पर रहने वाले ज्यादातर लोग अरबपति हैं।
सदाशिव नगर में प्रॉपर्टी के एवरेज रेट 46 हजार 500 रुपये प्रति फुट के आसपास हैं। यहां पर अगर आप 2 बीएचके फ्लैट खरीदने जाएंगे तो आपको करीब डेढ़ से दो करोड़ (Property rates in Mumbai) रुपये में मिलेगा।
दिल्ली का पॉश इलाका
दिल्ली में गोल्फ लिंक्स (Golf Links in Delhi) में प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतें काफी ज्यादा हैं। 99 एकड़ के मुताबिक, गोल्फ लिंक्स (posh area of Delhi) में अभी 1.62 लाख रुपये प्रति वर्गफुट का रेट चल रहा है।
मुंबई के मालाबार हिल्स भी बेहद पॉश इलाका है। समुद्र के करीब इस इलाके में 75,742 रुपये प्रति वर्ग फुट का रेट चल रहा है। चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में प्रॉपर्टी की कीमतें (Property Prices in Chandigarh) काफी ज्यादा हैं। यहां पर विला की कीमत करीब 120 करोड़ रुपये तक है। यहां पर प्रॉपर्टी के रेट करीब 29,843 रुपये प्रति वर्ग फुट हैं।
कोलकाता का न्यू अलीपुर
कोलकाता के न्यू अलीपुर में एवरेज प्रॉपर्टी के रेट (Average property rates in New Alipore) 76,900 रुपये प्रति वर्ग फुट हैं। यहां पर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आपको करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ जाएंगे। ऐसे ही हैदराबाद के बंजारा हिल्स (Banjara Hills, Hyderabad) में एवरेज प्रॉपर्टी रेट 72,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हैं। यहां भी प्रॉपर्टी के रेट करोड़ों में हैं।
