home page

सेविंग आकउंट पर मिलता है FD वाला ब्याज, बस बैंक जाकर करना होगा ये काम

Fixed Deposit Interest Rate : बदलते जमाने के साथ-साथ बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। अक्सर लोग अपने भविष्य को सेफ रखने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की प्लानिंग करते रहते हैं। लेकिन हम आपको बतादें कि आप सेविंग अकाउंट पर भी एफडी वाला ब्याज ले सकते हैं। इस सुविधा का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं आईये नीचे जानते हैं...
 | 
सेविंग आकउंट पर मिलता है FD वाला ब्याज, बस बैंक जाकर करना होगा ये काम

HR Breaking News, (Same interest as FD on savings account) : देश के सभी बैंकों में बचत खाते (Saving Account) के लिए एक ब्‍याज दर (Interest Rate) निश्चित है। यह दर इस वक्त 3 से 6 फीसदी के बीच है। हर कोई चाहता है कि उसकी कमाई ज्यादा से ज्यादा हो। इसके लिए वह जितना संभव होता है उतना निवेश भी करते हैं। कई लोग सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बचत खाते पर FD जितना ब्याज पाना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे है जिसके जरिए ग्राहक सेविंग्‍स अकाउंट में जमा पर तय ब्‍याज दर से ज्‍यादा ब्‍याज का फायदा उठा सकते हैं। 

 


अगर आप सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं तो आप ऑटो-स्वीप फैसिलिटी का इस्तेमाल (Use of auto-sweep facility) कर सकते हैं। आज हम आपको बैंक के ऑटो-स्वीप फैसिलिटी के बारे में बताएंगे। इस फैसिलिटी में आपको सेविंग अकाउंट पर एफडी जैसा ब्याज(FD like interest on savings account) मिलता है। इस सुविधा को शुरू करने के लिए आपको बैंक जाकर रिक्वेस्ट देना होता है।

 


ऑटो-स्वीप फैसिलिटी क्या है? (What is Auto-sweep Facility?)


स्वीप फैसिलिटी में बैंक ग्राहक के सेविंग अकाउंट (bank customer's savings account)पर एक निर्धारित राशि से ज्यादा राशि को स्वीप-इन डिपॉजिट में ट्रांसफर करती है। इसे ऐसे समझिए कि अगर आपने ऑटो-स्वीप के लिए 10,000 रुपये की लिमिट तय की है तो  जैसे ही आपके अकाउंट में 10,000 रुपये से ज्यादा राशि आएगी वह ऑटोमेटिक स्वीप-इन डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाएगी।  
हर बैंक (latest bank news)में स्वीप-इन डिपॉजिट का टेन्योर अलग होता है। कई बैंक में इस डिपॉजिट का टेन्योर 5 साल को होता है तो कई बैंक में यह अवधि मात्र 1 साल की होती है। इस फैसिलिटी में सभी बैंक का इंटरेस्ट रेट अलग होता है और यहां तक कि इस सुविधा का नाम भी अलग होता है।  

 


बैंक में क्या है इस सुविधा का नाम? (bank updates)


भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में ऑटो स्वीप फैसिलिटी का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग प्लस अकाउंट (State Bank of India Savings Plus Account) है। इसमें लिमिट से 100 रुपये के गुणक में स्वीप-इन डिपॉजिट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।  
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में इस सुविधा का नाम स्वीप-इन फिक्स्ड डिपॉजिट (HDFC Sweep-in Fixed Deposit) है।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में इस फैसिलिटी का नाम फ्लेक्सी डिपॉजिट (ICICI Bank Flexi Deposit) है।

 

ऑटो-स्वीप फैसिलिटी के लिए कौन हैं पात्र


सभी बैंक ग्राहकों को ऑटो-स्वीप फैसिलिटी का लाभ नहीं मिलता है। इस फैसिलिटी के लिए सभी बैंक का अलग मापदंड है। इसके अलावा इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को कम से कम 25,000 रुपये की एफडी ओपन करनी होती है।  

ऑटो-स्वीप फैसिलिटी का फायदा? (Benefit of Auto-sweep Facility)


इसमें सेविंग अकाउंट से ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है।
इसके अलावा यह एक अलग कोष बनाने में भी मदद करता है जो इमरजेंसी में आपके काम आ सकती है।  
इस कोष से पैसे निकालने पर आपको अलग से कोई पेनल्टी या फीस नहीं देनी होती है। अगर अकाउंट से पैसे कम होते हैं तब भी बचे हुए अमाउंट पर ऑटो-स्वीप दर के हिसाब से ब्याज मिलता है।

इन बातों का रखें ध्यान (bank new rules)


इस फैसिलिटी से पहले आपको बैंक के नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
सभी बैंक इस फैसिलिटी पर अलग ब्याज पेश करते हैं तो आप बैंकों के ब्याज दर की तुलना जरूर करें।
यह सुविधा उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होती है जो अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना पसंद करते हैं। ऑटो-स्वीप डिपॉजिट में मौजूद राशि को आप का इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं। 

News Hub