FD Intrest Rate : इन बैंकों में FD पर मिल रहा बंपर रिटर्न, बचत का शानदार मौका
FD Return : आज के समय में बढ़ रही महंगाई की वजह से अक्सर लोग निवेश के बारे में विचार करने लग जाते हैं। जब भी बात निवेश की होती है तो इसमें सबसे पहले एफडी (Investment in FD) का ही ख्याल आता है। आज हम आपको ऐसे बैंकों के बारे में जो आपको एफडी पर शानदार रिटर्न ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं बचत के इस शानदार मौके के बारे में।

HR Breaking News - (FD Rates)। देशभर में अधिकतर बैंक आपको एफडी पर अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ऐसे में इस बात को जानना काफी ज्यादा जरूरी है कि कौन से बैंक में एफडी पर बंपर रिटर्न ऑफर किया जा रहा है। हम आपको जिन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं उन बैंकों में आपको एफडी (Latest Update on FD Rates) पर शानदार रिटर्न दिया जा रहा है।
यहां हम आपको उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी से अधिक ब्याज दर का रिटर्न ऑफर करते हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
सीनियर सिटीजन के लिए है बेहतरीन विकल्प-
जब भी बचत करने की बात आती है तो सबसे पहले लोग FD में निवेश (Investment in FD) करने के बारे में ही विचार करते हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है इसमें स्टॉक मार्केट की तरह कम रिस्क का होना भी है। इसके अलावा सबसे बड़ी वजह एफडी में मिलने वाला फिक्स्ड रिटर्न है। जब बात सीनियर सिटीजन (FD Scheme for senior citizen) की आती हैं तो उनके लिए यह और भी ज्यादा फायदेमंद विकल्प बन जाता है क्योंकि सभी बैंक सीनियर सिटीजन को सामान्य नागरिकों की तुलना में ज्यादा ब्याज रिटर्न देते हैं।
जानिये कौन से बैंक में मिल रहा है कितना रिटर्न-
बैंक का नाम अवधि सिनियर सिटीजन ब्याज दर
Suryoday Small Finance Bank 5 साल 9.60 प्रतिशत
Jana Small Finance Bank 1095 दिन 9 प्रतिशत
AU Small Finance Bank 24-36 महीने 8.50 प्रतिशत
Ujjivan Small finance 12 महीने/560 दिन 8.85 प्रतिशत
Unity Small finance 1001 दिन 9.50 प्रतिशत
1. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक-
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 5 साल की अवधि (5 Year FD Scheme) पर 9.60 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर को ऑफर करता है।
2. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक-
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन (FD Scheme for senior citizen) को 1095 दिन की अवधि वाली एफडी पर 9 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज को ऑफर करता है।
3. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक-
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 24 महीने से अधिक से 36 महीने तक की अवधि वाली एफडी पर 8.50 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD rates) पर ब्याज दर ऑफर की जाती है।
4. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक-
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 12 महीने यानी 560 दिन की अवधि वाली एफडी पर 8.85 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (latest Update on FD) पर ब्याज दर को ऑफर कर रहा है।
5. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक-
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 1001 दिन की अवधि पर 9.50 प्रतिशत की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD rates) पर ब्याज ऑफर करता है।