home page

FD Rates : 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम चला रहे ये बैंक, कम निवेश में होगा 45,342 रुपये का फायदा

FD interest Rates : एफडी को आज के समय में निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। कम निवेश और कम समय में रिस्कफ्री व गारंडिट रूप से शानदार रिटर्न मिलने के कारण एफडी में अधिक से अधिक लोग निवेश करने लगे हैं। कई बैंक (bank FD) इस समय 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम (special FD schemes) चला रहे हैं। इनमें कम निवेश में ही 45 हजार से भी ज्यादा रिटर्न लिया जा सकता है। आइये जानते हैं इन स्पेशल एफडी स्कीमों के बारे में खबर में।
 | 
FD Rates : 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम चला रहे ये बैंक, कम निवेश में होगा 45,342 रुपये का फायदा

HR Breaking News - (fixed deposit)। एफडी पर धांसू रिटर्न लेकर लोग खूब मालामाल हो रहे हैं। नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ ही कई बैंकों ने अपनी स्पेशल एफडी (Special FDs) स्कीमों का प्रारूप ही बदल दिया है। यहां पर आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं,

जिनकी स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करके आप जबरदस्त रिटर्न (high interest rate FDs) ले सकते हैं। अधिकतर बैंकों ने इन स्पेशल एफडी के लिए कम से कम 400 दिनों (400 days FD) की अवधि तय की है। इन पर जबरदस्त ब्याज दरें दी जा रही हैं, जिस कारण ग्राहक मोटा रिटर्न पा सकते हैं।

1- इंडियन बैंक की एफडी स्कीम -


इंडियन बैंक की ओर से शुरू की गई 400 दिन वाली FD (Indian Bank FD Scheme) इस समय लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। इसमें सामान्य नागरिक 5 लाख रुपये के निवेश पर 7.30 प्रतिशत ब्याज दरें मिल रही हैं। इस निवेश से सामान्य नागरिक 40,961 रुपये का ब्याज (400 days FD interest rates) रिटर्न ले सकते हैं,

एफडी की मैच्योरिटी पर  यह कुल राशि 5,40,961 रुपये हो जाएगी। इस एफडी में वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 प्रतिशत का तगड़ा ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इस हिसाब से सीनियर सिटीजंस को 45,342 रुपये का ब्याज मिलेगा यानी एफडी (fixed deposit) की मैच्योरिटी पर कुल राशि 5,45,342 रुपये निवेशक को मिलेगी।


2- पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी-

पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी (Punjab & Sindh Bank Special FD) लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती हैं। अब निवेशक 444 दिन, 777 दिन और 999 दिन की एफडी में निवेश कर सकते हैं। बैंक ने इन स्पेशल एफडी  में 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले बैंक 333 और 555 दिन की एफडी स्कीमों में निवेश का मौका देता था।

अब इनकी जगह 444 दिन और 777 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम (Punjab & Sindh Bank Special FD interest rates) शुरू की है। 444 दिन की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज और 777 दिन की एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इस बैंक की ओर से  999 दिन की एफडी भी शुरू की गई है। इस पर 6.35 फीसदी ब्याज ग्राहकों को दिया जा रहा है।

3- IDBI Bank की उत्सव एफडी स्कीम -


आईडीबीआई बैंक की ओर से उत्सव एफडी स्कीम (IDBI Bank Utsav FD scheme) शुरू की गई है। अब इस स्कीम के तहत 300 दिन और 375 दिन की एफडी खत्म कर दी गई है लेकिन कुछ स्पेशल एफडी में अब भी निवेश किया जा सकता है। 444 दिन की एफडी (IDBI Bank 444 days FD interest rates) पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 7.90 फीसदी ऑफर की जा रही हैं। 


ये 2 FD भी हैं मुनाफेदार-


आईडीबीआई बैंक की 555 दिन व 700 दिन की एफडी स्कीम  (IDBI Bank 555 days FD interest rates)भी ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। 555 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.30 फीसदी ब्याज और  सीनियर सिटीजन के लिए 7.80 फीसदी ब्याज दरें दी जा रही हैं।

इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.95 फीसदी ब्याज दरें ऑफर की जा रही हैं। इस बैंक की 700 दिन की एफडी (IDBI Bank 700 days FD interest rates) की बात करें तो इस पर 7 फीसदी ब्याज दरें दी जा रही हैं। सीनियर सिटीजन 7.50 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन 7.65 फीसदी ब्याज इस एफडी पर ले सकते हैं। 30 जून 2025 तक इस एफडी को करवाया जा सकता है।


4- SBI की अमृत वृष्टि स्पेशल एफडी- 


भारतीय स्टेट बैंक की अमृत वृष्टि स्पेशल एफडी स्कीम (SBI Amrit Vrishti 444 days Special FD scheme) में इस समय जबरदस्त ब्याज दरें दी जा रही हैं। इस स्कीम के तहत 444 दिन के लिए एफडी कराकर लाभ कमा सकते हैं। इस स्पेशल FD स्कीम में अब ब्याज दरें थोड़ी कम की हैं, जो 7.25 फीसदी से 7.05 फीसदी कर दी गई हैं। 


5. कैनरा बैंक की एफडी में लाभ-  


इस समय केनरा बैंक सामान्य नागरिेकों के लिए  444 दिन की स्पेशल एफडी (Canera Bank  special FD) पर 7.25 फीसद ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 7.75 फीसदी हैं।

News Hub