home page

indian currency : 500 रुपये के नोट को लेकर सरकार ने जारी की चेतावनी, इग्नोर करना पड़ेगा भारी

indian currency Updates : आरबीआई और सरकार की ओर से नोटों और सिक्कों को लेकर समय-समय पर नए अपडेट जारी किए जाते हैं। अब हाल ही में सरकार की ओर से 500 रुपये के नोट (indian currency Updates ) को लेकर चेतावनी जारी की गई है। अगर आप भी 500  रुपये के नोट को रखते हैं तो आपके लिए इस चेतावनी को जान लेना बेहद जरूरी है। नहीं तो आपको बाद में परेशानी हो सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस चेतावनी के बारे में।
 | 
indian currency : 500 रुपये के नोट को लेकर सरकार ने जारी की चेतावनी, इग्नोर करना पड़ेगा भारी

HR Breaking News - (indian currency Updates )। आज के समय में बाजार में 500  के नोट को नकली होने को लेकर कई खबरें सामने आ रही है। अब इन 500 के नोट (RBI update on indian currency)को लेकर सरकार ने हाल ही में चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी को इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि बाजार में कई ऐसे लोग है, जो बाजार में नकली 500 रुपये के नोट घूम रहे हैं। इनकी क्वालिटी इतनी अच्‍छी है क‍ि उन्हें देखकर पता ही नहीं  चलता है कि ये नोट असली है या नकली। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस चेतावनी के बारे में।

गृह मंत्रालय ने जारी किया हाई अलर्ट-


500 रुपये के नकली नोट  (indian note facts) को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से 'हाई अलर्ट' जारी किया है। जो पहले ही बाजार में आ चुका है।नकली नोटों को लेकर ये अलर्ट प्रमुख वित्तीय और नियामक संस्थानों जैसे राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), वित्तीय खुफिया इकाई (FIU), केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India) आदि को भी दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि नकली नोटों और असली नोटों के बीच समानता के बारे में भी अलर्ट जारी किया गया है।

क्यो जारी की गई ये चेतावनी-


चेतावनी में बताया गया है कि नकली 500 रुपये के नोट (500 Rupee Notes updates)असली नोटों की गुणवत्ता और प्रिंट के लगभग इक्वल होते हैं, इसलिए आम व्यक्ति के लिए इन नकली नोटों को पहचानना बहुत मुश्किल होता है। खासकर तब इन्हें पहचााना और भी मुश्किल हो जाता है,

जब हम कोई लेन-देन बहुत तेजी से कर रहे होते हैं और नोटों की प्रामाणिकता पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, तो ऐसे में इन नोटों को पहचान पाना और भी कठिन हो जाता है। हालांकि, इन में भी कुछ ऐसी चीजें होती है, जिससे आप असली और नकली नोटों (indian currency rules)  की पहचान कर सकते हैं। इन नकली नोटों (new currency news) में एक गलती होती है, जिसे आप पहचान सकते हैं।

नकली नोट को पहचान के तरीके-


इन नकली नोट  (indian currency) को पहचान करने के तरीके में भी बताया गया है। जानकारी के अनुसार “RESERVE BANK OF INDIA” में “RESERVE” शब्द में “E” की जगह गलती से “A” लिखा गया है। यह एक ऐसी गलती है, जिससे आसानी से नकली नोटों को पहचानने में मदद मिल सकती है और इससे आप होने वाले नुकसान से बच सकते हैं। हालांकि ये बहुत छोटी सी गलती है, लेकिन‍ सामान्‍य लेन-देन के समय नजरअंदाज हो जाती है। बाद में ये बड़े खतरे को कारण बन सकता है।


अधिकारियों की ओर से की गई अपील-


दरअसल, आपको बता दें कि वित्तीय संस्थानों, बैंकों और अन्य जुड़ी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि इसे लेकर ऐसा माना जा रहा है कि काफी बड़ी संख्या में नकली नोट ((RBI 500 Note Update))प्रचलन में हो सकते हैं। सुत्रो के अनुसार कई संदिग्ध नकली मुद्रा नोट की तस्वीरें (fake currency notes) भी बांटी की गई हैं ताकि लोग और संस्थान इन नोटों की पहचान कर सकें। अधिकारियों की ओर से भी नागरिकों और वित्तीय संस्थाओं से अलर्ट रहने और किसी भी संदिग्ध मुद्रा की तुरंत रिपोर्ट करने को लेकर एडवाजरी जारी की गई है।

News Hub