Gautam Adani Net Worth : फिर चमका अडानी ग्रुप का सितारा, इन शेयर्स ने की इतने की बढ़त
पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप नुक्सान की भरपाई करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है और हाल ही में अडानी के इन शेयर्स ने भी तगड़ा जम्प मार कर निवेशकों क अच्छा मुनाफा दिया है
HR Breaking News, New Delhi : भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली. हालांकि अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में आज तेजी रही. समूह के ज्यादातर स्टॉक (Adani Group Stocks) कारोबार समाप्त होने के बाद फायदे में रहे. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर भी आज ग्रीन जोन में लौट आया.
Gold Silver Price : चांदी के रेट में आई चमक, सोने हुआ इतना सस्ता, MCX ने जारी किये नए रेट
समूह के 8 शेयरों में तेजी
अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) लगातार गिरावट से उबरने में कामयाब रही. आज इसमें करीब 6 फीसदी की तेजी आई. अडानी ग्रीन (Adani Green) पर आज लगातार 11वें सेशन में अपर सर्किट लगा. इनके अलावा अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में करीब 4 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 3.27 फीसदी, अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में 3.12 फीसदी, एसीसी (ACC) में 0.11 फीसदी, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में 3.28 फीसदी और एनडीटीवी (NDTV) में 0.85 फीसदी की तेजी आई.
थमी इन दो शेयरों की तेजी
समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में से सिर्फ 2 के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली. अडानी के दो शेयरों अडानी पावर (Adani Power) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में गिरावट देखी गई. इन दोनों शेयरों में हालिया कुछ सत्रों के दौरान जबरदस्त रैली आई थी. दोनों शेयर लगातार 9 दिन अपर सर्किट में रहे थे.
Senior citizens : ये योजना वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने दे रही 70,500 रूपए
इतने नुकसान में रहे बाजार
आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों प्रमुख सूचकांक नुकसान में रहे. सेंसेक्स में करीब 350 अंक की गिरावट आई, जबकि निफ्टी करीब 0.60 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुआ. आज घरेलू बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट आई है. सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सप्ताह गुरुवार से हर सेशन में घाटे में बंद हो रहे हैं. अभी घरेलू बाजार के ऊपर अमेरिकी बैंक संकट (US Bank Crisis) का असर देखा जा रहा है.
अडानी समूह के शेयर लगातार बाजार की चाल को मात दे रहे हैं. इस साल जनवरी के अंत में हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद भले ही करीब एक महीने तक अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट आई थी, लेकिन उससे पहले भी इन शेयरों ने अपने इन्वेस्टर्स को हैरान करने वाला रिटर्न दिया था. फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह से फिर से समूह के शेयरों में तेजी का दौर लौट आया है.