Post Office की इस स्कीम में केवल 10 लाख के निवेश पर पाएं 44 लाख रुपये, जानिए पूरी कैलकुलेशन
Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस आम ग्राहकों के लिए कई प्रकार की हितकारी योजनाएं लाता रहता है, जिसका लोग फायदा भी उठाते हैं। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम (post office scheme benefits) भी है जो आपको केवल 10 लाख रुपये के निवेश पर कुछ ही समय में 20 या 30 नहीं बल्कि पूरे 44 लाख रुपये का लाभ देती है। जो लोग कम निवेश करके ज्यादा पैसा बनाना चाहते हैं, वे इस स्कीम (PO latest scheme) में निवेश करके फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या होगी इसकी कैलकुलेशन ।

HR Breaking News- (Post office new scheme) पोस्ट ऑफिस की एक नई स्कीम ने सबको हैरान कर दिया है। इस स्कीम में अगर आप 10 लाख रुपये जमा करते हैं, तो आपको वापसी में 44 लाख रुपये मिल सकते हैं। यह स्कीम न सिर्फ निवेशकों (post office investment scheme) को एक शानदार मौका दे रही है, बल्कि इससे होने वाली कमाई भी निवेश से कई गुना है। इसके तहत रिटर्न के रूप में मिलने वाली राशि दूसरी अन्य स्कीमों से कहीं ज्यादा है। ये स्कीम लोगों के लिए एक बेहतरीन निवेश का अवसर साबित हो सकती है।
क्या है पोस्ट ऑफिस की स्कीम -
पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Post office FD scheme) 5 साल के लिए 7.5 प्रतिशत के हिसाब से अच्छा रिटर्न देती है। इसमें आपको इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है। आप जो भी रकम निवेश करते हैं, उसे आपको (Post Office FD) को लॉन्ग टर्म में रखना होगा क्योंकि पर समय के साथ ब्याज जुड़ता रहता है। पहले पांच साल के बाद, आपको फिर से FD को रिन्यू यानी बढ़ाना होगा ताकि आपके पैसे में वृद्धि हो सके। इस प्रक्रिया को तीन बार दोहराना होता है, जो कुल 20 साल तक चलता है। इस अवधि में, आपके निवेश पर जमा होने वाला ब्याज धीरे-धीरे आपके पैसे को दोगुना और फिर तीन गुना कर सकता है। इसका मतलब है कि सिर्फ ब्याज (Post office FD interest rate) के माध्यम से आपका पैसा बढ़ता रहेगा।
ऐसे करें कैलकुलेशन -
- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 10 लाख रुपये को 44 लाख रुपये (Post Office FD Calculator) बनाने की गणना 7.5 प्रतिशत के ब्याज दरों पर होती है। आइए जानते हैं कैसे होगी कैलकुलेशन
- इस स्कीम में 10,00,000 रुपये के निवेश के बाद पहले 5 साल तक आपको 7.5 प्रतिशत के ब्याज दर से 4,49,948 रुपये का लाभ होता है, जिसके बाद आपकी कुल रकम 14,49,948 रुपये हो जाती है।
- FD एक्सटेंशन यानी अवधि बढ़ाने के बाद जब आपकी एफडी 10 साल के लिए एक्सटेंशन हो जाती है, तो आपको पिछले 5 साल की कुल राशि पर 11,02,349 रुपये का लाभ होगा और आपकी कुल राशि 21,02,349 रुपये जाएगी।
- अब अगर आप 15 साल बाद दूसरा एक्सटेंशन (how to extend PO FD time) करवाते हैं, तो आपको पिछले 5 साल की कुल राशि पर 20,48,297 रुपये का ब्याज मिलेगा, जिसके बाद आपकी कुल राशि 31,50,646 रुपये हो जाएगी।
- इसके साथ ही अब अगर आप अपनी एफडी को 20 साल बाद के लिए यानी तीसरा एक्सटेंशन करवाते हैं, तो आपको पिछले 5 साल की कुल राशि पर 12,69,226 रुपये का ब्याज मिलेगा, जिसके बाद आपकी कुल राशि 44,19,872 रुपये हो जाएगी।
TD अकाउंट के मैच्योर होने पर यह करें -
अगर किसी व्यक्ति का टाइम डिपॉजिट खाता (Time Deposit account renewal) खत्म हो जाता है, तो उसे पहले से निर्धारित समय तक और बढ़ाया जा सकता है। 1 साल के खाते को 6 महीने, 2 साल के खाते को 12 महीने और 3 या 5 साल के खाते को 18 महीने तक बढ़ाने की अनुमति है। ग्राहक अकाउंट शुरू करते समय ही इस बढ़ौतरी के लिए अनुरोध कर सकते हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया हो, तो समाप्ति के बाद भी इसे बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए एक निर्धारित फॉर्म (TD account renewal process) भरकर संबंधित कार्यालय में पासबुक के साथ जमा करना होता है। ब्याज दर वही लागू होगी, जो खाता खत्म होने के समय थी। इस प्रकार, खाता समय सीमा समाप्त होने के बाद भी संचालित किया जा सकता है, बशर्ते नियमों का पालन किया जाए।
TD खाता समय से पहले बंद करने के नियम-
- TD खाता 6 महीने से पहले किसी भी परिस्थिति में समाप्त नहीं किया जा सकता।
- अगर खाता 6 महीने से 1 साल के बीच बंद किया जाता है, तो उस पर पोस्ट ऑफिस के बचत खाते की ब्याज दर (interest rate on PO FD scheme) लागू होगी।
- यदि 2, 3 या 5 साल की FD को 1 साल के बाद समाप्त किया जाता है, तो उस पर ब्याज दर में 2 प्रतिशत की कमी हो जाएगी।
- समय से पहले FD को रद्द करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में आवेदन पत्र और पासबुक सौंपनी पड़ेगी।
पोस्ट ऑफिस FD स्कीम की ब्याज दरें -
अगर आप अपनी बचत को सुरक्षित तरीके से बढ़ाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की इस एफडी वाली योजना (post office FD scheme benefits) में निवेश एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये सुरक्षित विकल्प समय के साथ आपके पैसे को अच्छे से बढ़ाने का अवसर देता है और निवेश की अवधि बढ़ाने पर बेहतर लाभ मिलता है।
अवधि अनुसार इस स्कीम के फायदे -
पोस्ट ऑफिस 1 साल की एफडी स्कीम पर 6.9 प्रतिशत का लाभ प्रदान करता है।
2 साल की एफडी स्कीम पर 7.0 प्रतिशत का लाभ मिलता है।
3 साल की एफडी स्कीम पर 7.1 प्रतिशत का लाभ मिलता है।
पोस्ट ऑफिस 5 साल की एफडी स्कीम पर 7.5 प्रतिशत का लाभ मिलता है।