Gold rate : सोने के दाम हुए धड़ाम, चांदी में तेजी बरकरार, जाने 10 ग्राम सोने के रेट

HR Breaking News (Today Gold Price)। सोने के दामों में पिछले कई दिनो से लगातार उलट-फेर (Gold price Down) देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत से ही सोने के दामों में गिरावट दर्ज हो रही है। आज भी सोने के दामों में गिरावट दर्ज हुई है। इंटरनेशनल वुमंस डे पर महिलाओं (gold price on international women day) को राहत प्रदान करते हुए आज भी सोने के दामों में कमी आ गई है। अगले हफ्ते भी सोने के दामों में कमी दर्ज हो सकती है।
इन कारणों से गिर रहे सोने के दाम
इस महीने की शुरुआत से ही सोने (gold rate in March) के दामों में कमी आ रही है। सोने के दामों में गिरावट होने का सबसे मुख्य कारण निवेशकों की सतर्कता और वैश्विक आर्थिक नीतियों (global economic policies) में संभावित बदलाव है। अमेरिका की टैक्स नीतियों (New Tax regime) में संभावित बदलाव और महपूर्ण आर्थिक आंकड़े, जैसे रोजगार दर और बेरोजगारी दर, बाजार में अस्थिरता पैदा कर रहे हैं। इस वजह से निवेशकों (gold investment) की धारणा कमजोर हो रही है, जिससे सोने की मांग घट रही है और कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।
भारतीय बाजार में ये है सोने के दाम
आज भारतीय बाजार (Gold Price in Indian market) में सोने के दामों में कमी दर्ज हुई है। कल के मुकाबले आज सोने के दामों में 300 रुपये की गिरावट आई है। आज देश के सभी प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने (24 Carret Gold Price) का भाव 87,150 रुपये है। वहीं, आज 22 कैरेट सोने (24 carret gold price) का भाव 79,800 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
दिल्ली-मुंबई में बड़े सोने के रेट
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली (Gold price in delhi) में आज 22 कैरेट सोने के रेट 80,040 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 24 कैरेट सोने के रेट 87,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए है। मुंबई (gold price in mumbai) में 22 कैरेट सोने का दाम 79,890 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 24 कैरेट सोना का रेट 87,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चांदी के दामों में बढ़त जारी
सोने के दामों में गिरावट होने के बावजूद चांदी (Today Silver Price) के रेट में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। कल के मुकाबले आज चांदी का रेट 100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा है। आज भारतीय बाजार में चांदी (silver price hike) का रेट 99,200 प्रति किलोग्राम है।
इन कारकों पर तय होती है सोने की कीमत
भारत में सोने की कीमत (Gold and silver price) कई वजहों से बदलती रहती है, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव होता रहता है। सोना सिर्फ निवेश का जरिया ही नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासकर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।