Gold Price : 3 दिन में सोने की कीमतों ने बना दिया रिकॉर्ड, लग गया पता... आगे कितने बढ़ेंगे रेट

HR Breaking News - (Gold Price Hike)। सोने और चांदी की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाती है। जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं अब सोने की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखा जा रहा है। सोने की बढ़ती कीमतों (Today gold rate) की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा निवेशकों को इसकी वजह से काफी लाभ हो सकता है। खबर में जानिये सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।
सिर्फ तीन दिन में ही सोने ने तोड़े रिकार्ड-
इस सप्ताह सोने की कीमतों (Sone ki kemat) में नए रिकॉर्ड देखने को मिल रहे हैं। सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इस सप्ताह सिर्फ तीन दिनों में ही इसने तीन रिकॉर्ड बना दिए हैं। इस सप्ताह मार्केट सिर्फ तीन दिन ही खुली है। सोमवार 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (ambedkar jayanti) के कारण बंद थी। इसके बाद मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही मार्केट खुली रही। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण एक बार फिर से मार्केट बंद रही।
दिल्ली में बढ़े सोने के दाम-
अगर तीन दिनों के बारे में बात करें तो इन तीन दिनों में भी सोने में तेजी (Gold price hike) देखने को मिल रही है। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार, तीनों दिन सोने ने तेजी का रिकॉर्ड बन गए है। इस दौरान सोने की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर चल रही है।
गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत (Gold price in Delhi) 50 रुपये बढ़ गई है। सोने की कीमत 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंची हैं। इन तीन दिनों में सोने के रेट में 1.84 फीसदी की तेजी आई है।
अभी इस रेट मिल रहा है सोना-
फिलहाल सोने की कीमत (Gold price) के बारे में बात करें तो सोना अभी नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। पिछले कुछ समय से सोने की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। स्थिति यह है कि सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 98 हजार रुपये के स्तर को पार कर गई है। गुरुवार को सोने की कीमतों (Aaj ka sona bhav) में उछाल देखने को मिला है, जिसके बाद सोने की कीमत बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर जा पहुंची थी।
सोने की कीमत पहुंची नए रिकार्ड पर-
इस सप्ताह सिर्फ तीन दिन ही बाजार खुला रहा था। इन तीन दिनों में ही मार्केट में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को सोने की कीमत (Gold price hike) में 50 रुपये का उछाल देखने को मिला था, जिसके बाद सोने की कीमत बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंची है। चांदी की कीमत भी 2,500 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर हो गई है।
सोने की कीमतों (Gold price today) में यह उछाल डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता की वजह से आया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसी ही स्थिति बनी रहती है तो जल्द ही सोना 1 लाख रुपये तोले के पार पहुंच जाएगा।
16 अप्रैल को इतना महंगा हुआ सोना-
वहीं अगले दिन यानी 16 अप्रैल को सोने की कीमत (Sone ki kemat) के बारे में बात करें तो सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है। सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये के नए शिखर पर जा पहुंची थी। सोने की कीमतों में 11 अप्रैल के बाद यह सबसे अधिक एक दिन की तेजी थी।
तब स्थानीय बाजारों में सोने (Today gold rate) की हाजिर कीमतों में 6,250 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,650 रुपये उछलकर 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर जा पहुंची थी। वहीं पिछले दिन से सोने की कीमत (Sone ki kemat) 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
17 अप्रैल को सोने की कीमतों में आई तेजी-
17 अप्रैल को सोने की कीमत (Gold price today) के बारे में बात करें तो सोने की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। इस दिन सोने की कीमत में 70 रुपये की बढ़ौतरी देखने को मिली है। बढ़ौतरी के साथ सोने की कीमत 98,170 रुपये के नए शिखर पर जा पहुंची है। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना (Gold price) भी 70 रुपये बढ़कर 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। ऐसे में देखा जाए तो इन तीन दिनों ने लगातार तीन दिन नया रिकॉर्ड बनाया और 1.84 फीसदी की तेजी आई।
सोने की कीमत में तेजी की वजह-
सोने की कीमत (Sone ki kemat) में कई कारणों की वजह से तेजी देखने को मिल रही है। उससे लगता है कि इसकी कीमत काफी जल्दी एक लाख रुपये पार हो सकती है। सोने की कीमतों में कई कारणों की वजह से तेजी (Gold price hike) देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं इन कारणों के बारे में-
1. ट्रंप के टैरिफ
ट्रंप के टैरिफ वैश्विक अनिश्चितता सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है। ट्रंप के टैरिफ (Tariff rule kya h) का मतलब है कि उन्होंने दूसरे देशों से आने वाले सामान पर टैक्स को काफी हद तक बढ़ा दिया है। हाल ही में उन्होंने खनिजों के आयात पर जांच करने के आदेश को जारी किया है। इसकी वजह से बुधवार को बाजार में और भी ज्यादा डर फैल चुका है।
2. डॉलर इंडेक्स
डॉलर की चाल का प्रभाव भी सोने पर देखने को मिल रहा है। जब डॉलर में मजबूती देखने को मिलती है तो सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल जाती है। जब डॉलर (Dollar latest price) में कमजोरी देखने को मिलती है तो सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिल जाता है। निवेशकों को अपनी पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए डॉलर की खरीदी करना चाहते हैं। हालांकि ट्रंप की टैरिफ युद्ध (Tariff war) के कारण देश सोने की ओर जा रहा है।
3. सेंट्रल बैंक की खरीदारी
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेंट्रल बैंक (Central Bank of India) सोने की खरीदारी करते रहेंगे। ETF में भी खूब पैसा आएगा। इससे सोने का आकर्षण बना रहेगा।
4. फेड रेट कट
एक्सपर्ट्स के अनुसार बाजार को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व (fed rate cut) में मंदी को रोकने के लिए ब्याज दरों में कटौती की जाएगी। फेडरल रिजर्व अमेरिका का सेंट्रल बैंक है। सोना एक गैर-ब्याज वाली संपत्ति है। ब्याज दरें कम होने से सोने को फायदा होता है।