home page

Gold Price : 1,550 रुपये रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी लगाई लंबी छलांग, जानिये ताजा रेट

Gold and Silver Rates :नए साल की शुरूआत के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। सर्राफा बाजार में बढ़ती डिमांड के चलते सोने- चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। अब खरमास भी खत्म होने के कगार पर है। अगर आप भी ऐसे में सोने या चांदी (sona chandi ka bhav)  खरीदने का प्लान कर  रहे हैं तो आपको बता दें कि आज सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है।

 | 
Gold Price : 1,550 रुपये रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी लगाई लंबी छलांग, जानिये ताजा रेट 

HR Breaking News (ब्यूरो)। वैसे तो सोने और चांदी की डिमांड सारा साल बरकरार रहती है, लेकिन किसी खास मौके या शादी के सीजन में इसकी खरीददारी और भी बढ़ जाती है। अब इन दिनों सोने और चांदी के भावों (aaj ka gold rate) में तेजी लगातार बनी हुई है।

 

अब 14 जनवरी को खरमास के खत्म होते ही मकर संक्राति के दिन इनकी डिमांड में तगड़ी तेजी देखने को मिलेगी। आज (Gold-Silver Price Today) को भी सर्राफा बाजार में सोने के साथ ही चांदी के भावों में भी जोरदार उछाल आया है।आइए जानते हैं आज के ताजा भाव।

 

ये भी पढ़ें - Property Rules : सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट होता है सबसे अहम

 


सोने चांदी की कीमतों में आया तगड़ा उछाल-

 


सोने चांदी की कीमतों में लगातार हलचल देखने को मिल रही है। आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखी गई है और यह आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम (sona chandi ka latest rate)  हो गया। आज शनिवार और रविवार इन दो दिन सर्राफा बाजार बंद रहता है और इससे पहले साप्ताहिक आधार पर सोने की कीमत 1,550 रुपये यानी 2 प्रतिशत बढ़कर 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमतों (silver latest Rate) को देखे तो यह 2.5 प्रतिशत से बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

 


इन चार महानगरों में गोल्ड के लेटेस्ट रेट-

 


दिल्ली में (Delhi Gold price today) आज सोने की कीमत 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज गोल्ड के रेट 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
कोलकाता में सोना आज 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
चेन्नई में सोने के भाव 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहे हैं।

विदेशी मांग बढ़ने से मजबूर हो रही मांग-


इस बारे में एक्सपर्टस को कहना है कि सोने की विदेशी मांग बढ़ने से स्थानीय बाजार में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। कल पहली बार शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देखा जाए तो भारतीय रुपया 14 पैसे गिरकर 86 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। इसका असर मजबूत अमेरिकी मुद्रा और विदेशी संस्थागत निवेशकों पर निकासी के रुप में पड़ा। आज वैश्विक स्तर पर कमोडिटी मार्केट (Commodity markets globally)में सोना वायदा 16.10 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 2,706.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। काफी लंबे समय बाद सोने और चांदी में की कीमतों में इतनी तेजी देखने को मिली है।

सुरक्षित निवेश मांग के कारण आ रही तेजी-


एक एक्सपर्ट्स के अनुसार भविष्य की अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है जिस वजह से सुरक्षित निवेश की मांग के कारण कल 10 जनवरी शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी (Gold Silver price) देखी गई है। वहीं, एक और एक्सपर्टस के अनुसार इन नीतियों के बारे में चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश मांग के कारण सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला अब भी जारी है। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMK) के सदस्यों ने पुर्वानुमान लगाया है कि अगर आर्थिक आंकड़े अपेक्षा के अनुकूल आते हैं तो इससे ब्याज दर में और नरमी उचित होगी। 

वायदा बाजार में सोने की कीमत-

ये भी पढ़ें - केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब


मजबूत हाजिर मांग के चलते इस समय में वायदा कारोबार(vaayada Bajar mein sone ki kimat) में सोने की कीमत229 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी जिसके साथ ही यह बढ़कर 78,333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव (Sone Chandi ka bhav)  229 रुपये यानी 0।29 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी। जिसके साथ यह बढ़कर 78,333 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। आपको बता दें कि इसमें लगभग 11,433 लॉट का कारोबार हुआ।

वायदा कारोबार में  चांदी के रेट-


सोने की कीमतों पर ही इसका असर देखने को नहीं मिला है। मजबूत हाजिर मांग से देश के वायदा कारोबार (silver rates in futures trading) में शुक्रवार को चांदी की कीमतें पर भी इसका असर देखने को मिला है। आज चांदी की कीमतें 226 रुपये चढ़कर 91,937 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। MCX में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध का भाव 226 रुपये यानी 0।25 प्रतिशत चढ़ गया है।  ये आज इतना बढ़कर 91,937 रुपये प्रति किलोग्राम (Chandi ke latest Rate) हो गया। इसके साथ ही आज इसमें कुल 22,496 लॉट का कारोबार हुआ।