home page

Gold Price : सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जानिये आज की ताजा कीमत

Gold Rate : सोने की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही थी, वहीं अब एक बार फिर सोने के दाम (sone ki kemat) बढ़ रहे हैं। इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी उछाल का दौर जारी है। आइए जानते हैं कि सोने और चांदी की ताजा कीमतें क्या रहने वाली है। 

 | 
Gold Price : सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जानिये आज की ताजा कीमत

HR Breaking News-(Gold price today)। सोना चांदी की कीमतों में एक बड़ा उछाल देखा जा रहा है। सोने की कीमतों में 400 रुपये से ज्यादा तो चांदी में 1000 रुपये तक की बढ़ौतरी देखी जा रही है। ऐसे में जो भी लोग सोना-चांदी खरीदने (Gold Buying Tips) की प्लानिंग कर रहे थे, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में सोनों-चांदी की कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है। आइए खबर में जानते हैं कि 4 जुलाई 2025 को आपके शहर में 18 कैरेट, 22 कैरेट (22K gold price) और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव कितना है।


आज एक बार फिर सोने चांदी की कीमतों में आया उछाल-


सोने और चांदी की कीमतों में आज एक बार फिर से तेजी (Gold price hike) देखी जा रही है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 99,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जोकि 3 जुलाई 2025 को 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 91,060 रुपये और 18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत (10 Gram Gold Price) 74,510 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं आज चांदी की कीमतों में वृद्धि के बाद 1,11,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। चांदी की कीमत 3 जुलाई को 1,09,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।


आपके शहर में सोने के रेट-


शहर        24 कैरेट        22 कैरेट        18 कैरेट
दिल्ली        99,490 रुपये    91,210 रुपये    74,630 रुपये
मुंबई        99,340 रुपये    91,060 रुपये    74,510 रुपये
चेन्नई        99,340 रुपये    91,060 रुपये    75,160 रुपये
कोलकाता    99,340 रुपये    91,060 रुपये    74,510 रुपये
बेंगलुरु        99,340 रुपये    91,060 रुपये    74,510 रुपये
चंडीगढ़        99,490 रुपये    91,210 रुपये    74,630 रुपये
आगरा        99,490 रुपये    91,210 रुपये    74,630 रुपये
हैदराबाद        99,340 रुपये    91,060 रुपये    74,510 रुपये
अहमदाबाद    99,390 रुपये    91,110 रुपये    74,550 रुपये
भोपाल        99,390 रुपये    91,110 रुपये    74,550 रुपये


आज इस रेट मिल रही है चांदी-


शहर        चांदी की कीमत (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली        1,11,100 रुपये
बेंगलुरु        1,11,100 रुपये
मुंबई        1,11,100 रुपये
हैदराबाद        1,21,100 रुपये
चेन्नई        1,21,100 रुपये
औरंगाबाद    1,11,100 रुपये
भोपाल        1,11,100 रुपये
भिवंडी        1,10,200 रुपये
गाजियाबाद    1,11,100 रुपये
मैसूर        1,11,100 रुपये
आगरा        1,11,100 रुपये