Gold Price Today : आज सोने की कीमतों में आई गिरावट, चेक करें अपने शहर के रेट
Gold Price : भारत में चाहे सोने के रेट कम हो या ज्यादा इसकी डिमांड थोड़ी बहुत कम या ज्यादा, बिलकुल इसके भाव की तरह, होती रहती है। आज के ही ताजा रेट की बात करें तो पिछलें दिनों के मुकाबले आज सोने के रेट (sone ka rate) में हल्की गिरावट देखने को मिली है। आज 3 अप्रैल को भारत में सोने के दाम में थोड़ी कटौती दर्ज की गई है। आइए जान लेते है कि आज कितने है 10 ग्राम सोने के ताजा रेट...
HR Breaking News, Digital Desk : पिछलें काफी दिनो से सोने के भाव (sone ke bhaav) आसमान छुते जा रहे थे। इसके दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी। लेकिन आज भारत में सोने की कीमतों में 3 अप्रैल को गिरावट दर्ज की गई है. उतार-चढ़ाव भरे रुझानों वाले दिन भारत में सोने की कीमत भी बदलती (changing price of gold) रही. 10 ग्राम की मूल दर 69,000 रुपये के करीब स्थिर रही.
बाजार विश्लेषण से पता चला कि 10 ग्राम 24 कैरेट (24 carat gold ks rate) सोने की औसत कीमत लगभग 69,100 रुपये रही, जबकि 22 कैरेट सोने की औसत कीमत लगभग 63,340 रुपये रही.
जानकारी के लिए बता दें कि बिलकुल सोने की तरह ही चांदी बाजार में तेजी देखी गई और यह 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बाजार में चल रही अस्थिरता के बीच निवेशकों और व्यापारियों ने इन घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखी.
आज के रिटेल में सोने का ताजा भाव (Gold price Today)
दिल्ली में सोने का भाव : 3 अप्रैल 2024 तक, दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 63,490 रुपये है, जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 69,250 रुपये है.
मुंबई में आज सोने का भाव : वर्तमान में मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 63,340 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीतम 69,100 रुपये है.
अहमदाबाद में आज का सोने का भाव : अहमदाबाद में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 63,390 रुपये और इतनी ही मात्रा में 24 कैरेट सोने की कीमत 69,150 रुपये है.
3 अप्रैल को इन अन्य शहरों में सोने के भाव (प्रति 10 ग्राम)
चेन्नई (Chennai) 64,290 70,140
कोलकाता (Kolkata) 63,340 69,100
गुरुग्राम (Gurugram) 63,490 69,250
लखनऊ (Lucknow) 63,490 69,250
बेंगलुरू (Bengalurb 63,340 69,100
जयपुर (Jaipur) 63,490 69,250
पटना (Patna) 63,390 69,150
भुवनेश्वर (Bhubaneshwar) 63,340 69,100
हैदराबाद (Hyderabad) 63,340 69,100
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम
3 अप्रैल को एम.सी.एक्स (MCX Exchange) पर 5 अप्रैल 2024 के एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट में गोल्ड फ्यूचर में अच्छी खासी ट्रेडिंग देखने को मिली. इन कॉन्ट्रैक्ट्स में 10 ग्राम सोने की कीमत 69,387 रही. इसी तरह चांदी की कीमत 78,000 रुपये नोट की गई.
आमतौर पर भारत देश में सोने की कीमत (Gold price) रिटेल में दुकानों पर बिकने वाले सोने से समझी जाती है. बता दें कि MCX पर प्राइस थोड़ा अलग होता है. आम ग्राहक जिस भाव पर सोना खरीदते हैं, उसे ही प्रति ग्राम या प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत माना जाता है. शादी और शुभ सीजन में सोने की मांग बढ़ती है और प्राइस भी ऊपर जाता है.