Gold Price Today : सातवें आसमान से धड़ाम गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिये 22 और 24 कैरेट के रेट

HR Breaking News - (Gold Rate)। वैसे तो सोने-चांदी की डिमांड सारा साल बरकरार रहती है। अब कुछ ही दिन में वेडिंग सीजन की शुरुआत होने वाली है और उससे पहले ही सोना चांदी के खरीदारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि सोने-चांदी की कीमत (gold price in 7 april 2025) आसमान से अब जमीन पर आने लगी है। पिछले तीन दिनो के साथ आज 11 अप्रैल को भी सोने-चांदी की कीमतो में भी गिरावट आई है।
दिल्ली-यूपी में सोने के ताजा भाव-
सोने और चांदी को खरीदने का यह सही समय है। आज 7 अप्रैल को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड के रेट (22 carat gold rates) 83240 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, 24 कैरेट गोल्ड के रेट 90800 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं। इसके साथ ही यूपी के वाराणसी में 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) 980 रुपये टूटकर 90810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही है। जबकि बीते दिन इसका भाव 91790 रुपये था।
वहीं, जेवराती गहनो की बात करें तो 22 कैरेट सोने के कीमत आज 7 अप्रैल को 900 रुपये गिरकर 83250 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Rate Today) हो गई। जबकि बीते दिन इसके भाव 84150 रुपये थे।
इतने हो गए 18 कैरेट के भाव-
इसके साथ ही अगर बात करें 18 कैरेट सोने (18 carat gold rates) तो आज सर्राफा बाजार में 18 कैरेट गोल्ड के रेट में 730 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद इसकी कीमत 68120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोना (aj ka sona chandi ka bhav) खरीदते समय आपको इसकी शुद्धता को जरूर जांचना चाहिए। बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। इसके साथ ही हॉलमार्क को भी जरूर चैक करना चाहिए। अपडेट के मुताबिक बीते 3 दिनों में सोने की कीमतों में करीब 2800 रुपये की नरमी देखी गई है।
5000 रुपये लूढ़के चांदी के दाम-
सोना ही नहीं चांदी की कीमतों (silver latest rate) में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी की कीमतों में सोने से ज्यादा गिरावट देखी गई है। बाजार में आज 7 अप्रैल को चांदी की कीमत में 5000 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद चांदी की कीमत(Cchandi ke latest rate) 94000 रुपये प्रति किलो हो गई है। जबकि बीते दिन इसके भाव 99000 रुपये थे। सूत्रो के अनुसार बीते तीन दिन में चांदी के भाव में 11000 रुपये की कमी आई है।