home page

Gold Price Today: दिवाली तक सोना बनाएगा नया रिकॉर्ड, सातवें आसमान में पहुंची कीमतें, चेक कर लें आज का रेट

Gold Price Today - अगर आप भी सोना खरीदने जा रहे हैं या खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। फेस्टीवल सीजन में लगातार सोने के रेट बढ़ते जा रहे हैं। वहीं चादी के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों का मानना है कि इस बार सोना (Gold Price) नया रिकॉर्ड बना सकता है। आईये नीचे जानते हैं साेने में दिवाली तक कितनी तेजी आ सकती है...
 | 
Gold Price Today: दिवाली तक सोना बनाएगा नया रिकॉर्ड, सातवें आसमान में पहुंची कीमतें, आज इतने रुपये पहुंच गई कीमत

HR Breaking News, Digital Desk-  सोने की की कीमतें सातवें आसमान पर है।  पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है।  इजरायल और हमास वॉर के बीच में सोने की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। सोने की कीमतें 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।  के लेवल पर पहुंच गया है।

वहीं, एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार दिवाली पर गोल्ड के रेट नया रिकॉर्ड लेवल बना सकते हैं।  इसके अलावा चांदी की कीमत 75,000 प्रति किलो के लेवल पर पहुंच गई है।  HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है। 

 

 

ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेतों के बीच में दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 300 रुपये की बढ़त के साथ 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है।  इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी 500 रुपये मजबूत होकर 75,000 रुपये प्रति एक किलोग्राम पर पहुंच गई। 

क्या है एक्सपर्ट की राय?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा है कि अमेरिका द्वारा पश्चिम एशियाई क्षेत्र में मिसाइलों को तैनात किये जाने संबंधी एक रिपोर्ट के बाद उस क्षेत्र में तनाव बढ़ने से सोने में तेजी आई। वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत भी मजबूती के साथ 23.05 डॉलर प्रति औंस हो गई है। 

इस धनतेरस कई फैक्टर का रखना होगा ध्यान-

अभी धनतेरस आने में कुछ दिन का ही समय बचा है और इस बीच गोल्ड का भाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।  हालांकि कई ज्वैलर्स फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर लाते हैं. तो ऐसे में आपके पास कम दाम में ज्वैलरी खरीदने का मौका है. वहीं, ग्राहकों को फेस्टिव सीजन में हॉलमार्किंग और शुद्धता से जुड़े कई फैक्टर का ध्यान रखना होगा। 

10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत? (Latest Gold Price)


दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 
पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम  है।
कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चेन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,110 रुपये  है।

 

चेक करें गोल्ड का रेट्स-

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आएगा ।