Gold Price : सोने के दामों में बड़ा उलटफेर, जानिए क्या है 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

HR Breaking News (Gold Rate Today)। सोने के दाम (Latest gold price) घरेलू बाजार और सर्राफा बाजार में अलग-अलग है। हमारे देश में सोने और चांदी के दाम हर रोज तय होते है। घरेलू बाजार में पिछले कई दिनों से सोने के दामों (gold rate down) में कमी दर्ज हो रही है। वहीं, दुसरी ओर सर्राफा बाजार में सोने के दाम काफी तेजी से आसमान को छू रहे है। आज सर्राफा बाजार में सोने के दामों में काफी तेजी आई है। सोने के साथ-साथ चांदी (gold and silver rate) के दामों में भी सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।
सोने के दामों में आई इतनी तेजी
सोने में ट्रेडिंग (Gold trading) करने वालो के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा साबित हो रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत से ही सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे है। आज एमसीएक्स (gold trading on MCX) पर सोने के दाम 54 रुपये मजबूत होकर 87,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव (Gold Price) पर ट्रेड कर रहा है। बीते कल सोने के दाम 87,554 रुपये प्रति 10 ग्राम (gold trading tips) पर बंद हुआ था। आज सोना 87,539 रुपये के भाव पर खुला और ट्रेडिंग में सोने की रेंज 87,458 रुपये से 87,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है।
सोने में ऐसे करें ट्रेडिंग
सोने में ट्रेडिंग और निवेश (Gold investment) करने के लिए आज का दिन काफी अच्छा है। विशेषज्ञों के अनुसार आज सोने को फ्यूचर्स 87,700 रुपये के भाव पर बेच (Gold Trading Tricks) सकते हैं और इसके लिए 87,400 से 87,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का लक्ष्य निर्धारित कर सकते है। आज सोने में 86,005 रुपये से 88,265 रुपये का रेंज दिख सकता है।
1 लाख के करीब पहुंची चांदी
सर्राफा बाजार में चांदी के दाम (Silver price hike) काफी तेजी से बढ़ रहे है। पिछले कई दिनों से एमसीएक्स पर चांदी के दामों में वृद्धि दर्ज हो रही है। आज एमसीएक्स (Silver Price on MCX) पर चांदी के दाम 31 रुपये तक बढ़े है। आज चांदी एमसीएक्स पर 99,184 रुपये प्रति किलो के भाव पर (Silver Price) ट्रेड कर रही है। बीते कल एमसीएक्स पर चांदी 99,153 रुपये पर बंद हुई थी। आज चांदी 97,273 रुपये के भाव पर खुली थी।
चांदी में ऐसे करे ट्रेडिंग
सोने के साथ-साथ चांदी में ट्रेडिंग (Silver trading on MCX) करने वालो के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है। चांदी के दाम एमसीएक्स पर लगातार बढ़ रहे है। चांदी में ट्रेडिंग (Silver Price in Bullion Market) करने के लिए आज सिल्वर मई फ्यूचर्स 99,600 रुपये के भाव पर बेच सकते हैं। इसके लिए 98,600 रुपये से 97,800 रुपये का लक्ष्य निर्धारित करना पड़ेगा। आज चांदी में 96,915 रुपये से 100,795 रुपये की रेंज दिख सकती है।