Income Tax : जूस बेचने वालों को इनकम टैक्स ने भेजा 7.79 करोड़ का नोटिस, वजह जान रह जाएंगे हैरान
Income Tax Notice : आयकर विभाग की ट्रांजेक्शन से लेकर कैश के लेन-देन आदि सब चीजों पर पैनी नजर रहती है। अब हाल ही में यूपी के अलीगढ़ (Aligrah news updates) में जूस बेचने वालों को आयकर विभाग की ओर से 7.79 करोड़ का नोटिस भेजा गया है। इस मामले ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है और इतनी बड़ी रकम का नोटिस देख जूस विक्रेता हैरान रह गया हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि जूस विक्रेता को इतनी बड़ी रकम का नोटिस क्यों भेजा गया है।

HR Breaking News - (tax notice)। जो व्यक्ति आयकर विभाग के नियमों का उंल्लघन करता है। आयकर विभाग की ओर से उसे नोटिस जारी किया जा सकता है और कई बार उल्लंघन करने पर व्यक्ति को जुर्माने का भुगतान भरी करना पड़ता है, लेकिन अब हाल ही में एक ऐसा केस सामने आया है, जिसके तहत इनकम टैक्स की ओर से जूस बेचने वाले को करा करोड़ रुपये के टर्नओवर नोटिस (Turnover notice of Rs. crore) थमा दिय गया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
जानिए क्या है पुरा मामला-
मामले की बात करें तो जूस विक्रेता (Aligrah juice seller tax notice) का नाम मोहम्मद रईस है, जो दीवानी कचहरी में जूस की दुकान चलाते हैं। इनकी बड़ी रकम का नोटिस देख उसका परिवार सकते में आ गया है। आयकर विभाग के अनुसार उनके पैन कार्ड का यूज करके 7.79 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री की गई है। आपको बता दें कि इसके लिए आयकर विभाग खंड तीन (ITO of Income Tax Department) के आईटीओ नैन सिंह की तरफ से उनको 7.79 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री पर नोटिस (Notice on purchase and sale) जारी किया गया।
रिटर्न फाइनल न करने पर पुछा सवाल-
आयकर विभाग (income tax department rules) ने इस बारे में कहा कि अगर बड़े पैमाने पर टर्न ओवर हुआ है तो इसके बाद रिटर्न फाइनल क्यों नहीं किया गया। मो। रईस ने कहा कि उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। आयकर विभाग खंड तीन के आईटीओ नैन सिंह जिन्होंने नोटिस जारी किया है, उन्होंने बताया कि आयकर विभाग के सर्वर से ही मो। रईस के पैन कार्ड (use of pan card) पर साल 2021-22 में 7.89 करोड़ की खरीद बिक्री की जानकारी (Income tax fraud India) सामने आई है, जिसके बाद ही यह नोटिस जारी किया गया।
सीए के जरिए कराई नोटिस की जानकारी -
इस मामले में दीपक शर्मा नाम का व्यक्ति भी जुड़ा है। उनके पैन कार्ड का यूज (PAN card) पंजाब में कैसे किया गया। इसे लेकर पंजाब के एक-दो फर्म संचालकों के बयान लिए गए हैं, जिसमें रईस ने बताया कि दीपक शर्मा नाम का व्यक्ति उनको हर महीने 15 से 20 हजार रुपये देता है। आयकर विभाग का कहना है कि मो। रईस के पैन कार्ड का यूज पंजाब में विधानसभा चुनाव (assembly elections in punjab)के दौरान किया गया। जैसे ही जूस विक्रेता को यह नोटिस मिला है, उसके बाद परेशान जूस विक्रेता ने सीए के जरिए आयकर विभाग के अफसरों से नोटिस (Notice from Income Tax Department) की जानकारी कराई।
मामले की होगी सख्ती से जांच-
मामले को देखते हुए और जांच के दौरान आयकर अफसरों का कहना है कि पैन कार्ड (Pan card misuse) का इस्तेमाल नियमानुसार किया गया है औैर इसमें जवाब दाखिल करना होगा। जिस व्यक्ति के नोटिस (IT notice) मिला है उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा कराना चाहिए, जिसके आधार पर केस का निस्तारण होगा।
सारे प्रूफ और मामले ( 7.79 crore tax notice India)के तह तक जाने के बाद मास्टर माइंड तक पहुंचने का काम किया जाएगा। फिलहाल आयकर अधिकारी मामले को लेकर कार्य कर रहे हैं और आयकर विभाग के अनुसार, इस मामले की तार पंजाब के पटियाला में आयकर विभाग की सर्च से जुड़े हैं।