home page

Gold Purchasing Tips : अगर दिवाली पर सोना खरीदने का बना रहे है मन, तो इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान

Gold Purchasing : भारतीयों को सोने से कुछ ज्‍यादा ही प्‍यार है। अब त्‍योहारी सीजन चल रहा है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो केवल अच्‍छी डील या किसी शानदार ऑफर पर ही न डोल जाएं. सोना खरीदन से पहले कुछ और बातों का भी ध्‍यान रखें। जानिए विस्तार से-
 | 
Gold Purchasing Tips : अगर दिवाली पर सोना खरीदने का बना रहे है मन, तो इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान, शानदार ऑफर पर ही न डोल जाएं

HR Breakking News: सोना खरीदना एक वित्तीय निर्णय ही नहीं है बल्कि यह हमारे इमोशन से भी जुड़ा है. इसी कारण चाहें सोने के बिस्‍कुट खरीदें या गहने, हमेशा संभलकर और सावधानी से ही इस कीमती धातू की खरीदारी करनी चाहिए. किसी भी प्रकार का सोना खरीदने से पहले, किन-किन बातों का ख्‍याल रखना चाहिए, आइये जानते हैं..


सोने की खरीद के लिए एक बजट निर्धारित करें और उस पर कायम रहें. आवेगपूर्ण खरीदारी निर्णय लेने से बचें, जिससे अधिक खर्च हो सकता है. निर्धारित करें कि आप सोना क्यों खरीद रहे हैं. फिर उसी उद्देश्‍य की पूर्ति हेतू सोने के बिस्किट, सिक्‍के या फिर गहने खरीदें.


सोने को कैरेट में मापा जाता है. 24 कैरेट शुद्ध सोना होता है. आप ये तय करें कि जो सोना आप खरीद रहे हैं उसकी शुद्धता कितने कैरेट की है. यह 24 कैरेट का है या फिर 22 या 18 का. खरीदने से पहले तय कर लें कि आपको कौन सा सोना लेना है. फिर पूरी तसल्‍ली करके ही खरीदें कि जिस कैरेट के दाम चुका रहे हैं, सोना उसी कैरेट का है.


अगर आप गहने खरीद रहें हैं तो हॉलमार्किंग की जांच जरूर करें. हॉलमार्किंग अब अनिवार्य है. मिलावटी सोने की बिक्री रोकने को भारत सरकार ने हॉलमार्किंग जरूरी की है. इसलिए ज्‍वेलरी खरीदते वक्‍त इस अनिवार्य चीज की जांच जरूर करें.


सोने के दाम रोज घटते-बढ़ते हैं, इसलिए सोना खरीदने से पहले उस दिन की कीमत जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप सोना खरीदें उस दिन कीमत कम हो और ज्‍वैलर इसका फायदा उठाकर आपको महंगे दाम पर गोल्‍ड चिपका दे.


ज्वैलरी का मेकिंग चार्ज बहुत ज्‍यादा होता है. यह शुल्‍क एक समान भी नहीं होता. हर ज्‍वलैर्स के मेकिंग चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए जब भी गहनों की खरीदारी करें, मेकिंग चार्ज के बारे में जरूर पूछ-परख कर लें. मेकिंग चार्ज को लेकर ज्वैलर से मोलभाव जरूर करें.