Gold Rate : 18, 22 और 24 कैरेट सोने के अब इतने हो गए रेट

HR Breaking News : (Gold Rate Today) वर्ष 2025 की शुरूआत से ही सोने के भाव सातवें आसमान को टच कर रहे है। लगातार बढ़ रहे सोने के भाव खरीदारों के लिए चिंता का कारण बने हुए है। दिन प्रतिदिन सोने में तेजी देख एक्सपटर्स अंदाजा लगा रहे है कि आने वाले दिनों में सोना आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएगा।
आज फिर शनिवार के दिन सोने के भाव से जुड़ा एक अपडेट जारी हुआ है जिससे बाजार में तहलका मच गया है। चलिए खबर में जानते है कि आज सोने के भाव के कमी हुई या उछाल आया है।
सराफा बाजार की बात की जाएं तो आज 26 अप्रैल को सोने की कीमतों (Gold Rate) में गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले यानी बीतें कल 25 अप्रैल को सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। वहीं, 24 अप्रैल को सोने की कीमतों में बढ़त (Gold Rate Hike) देखने को मिली। वहीं, ग्लोबल मार्केट में गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। इससे पहले इसमें 3% से ज्यादा की गिरावट आई थी।
सोने के भाव में उछाल की वजह कमजोर डॉलर और सस्ते दाम पर सोना खरीदने में बढ़त रही है। इसके साथ ही, मार्केट की नजर अब भी अमेरिका और चीन के बीच व्यापार से जुड़ी खबरों पर टिकी हुई है। अक्षय तृतीया से पहले अगर आप सोने की खरीदारी (gold news) करने जा रहे हैं तो, सराफा बाजार में आज सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट (Latest rate of gold and silver) कितना है, ये आप फटाफट चेक कर सकते हैं।
सराफा बाजार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना
26 अप्रैल को सराफा बाजार (24K Gold Price Sarafa Bazar) में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Price) 30 रुपये गिरकर 98,310 रुपये पर आ गई है। 24 कैरेट 100 ग्राम का भाव 300 रुपये फिसलकर 9,83,100 रुपये पर है। 25 अप्रैल को सोने की कीमतों में कोई भी उतार-चढ़ाव नहीं हुआ था। 24 अप्रैल को 24 कैरेट प्रति 1 ग्राम गोल्ड रेट 9,020 रुपये पर था।
आज 22 कैरेट सोने का भाव
सराफा बाजार (22K Gold Rate Today In India) में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 30 रुपये गिरकर 90,170 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम गोल्ड रेट 300 रुपये फिसलकर 9,01,700 रुपये पर आ गया है। इससे पहले यानी 25 अप्रैल को सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने ता रेट 90,200 रुपये था और 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम गोल्ड का दाम 9,02,000 रुपये पर था।
जयपुर, मुबंई, लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों में कुछ प्रकार है सोने के भाव :-
जयपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 9017 रुपये पर है और 24 कैरेट सोने की कीमत 9831 रुपये पर है।
मुबंई में 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम का दाम 9017 रुपये पर है। इसके अलावा 24 कैरेट का दाम 9831 रुपये पर है।
आज लखनऊ में 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने का भाव 9017 रुपये पर है और 24 कैरेट सोने की कीमत 9831 रुपये पर है।
वहीं, कानपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 9017 रुपये पर है और 24 कैरेट सोने की कीमत 9831 रुपये पर है।
इसके अलावा पुणे में 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम का दाम 9002 रुपये पर है। इसके अलावा 24 कैरेट का दाम 9821 रुपये पर है।
18 कैरेट सोने का रेट
18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का दाम (18K Sone Ka Bhav) आज 73,780 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का दाम 7,38,000 रुपये पर है। इससे पहले 23 अप्रैल को 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का दाम 7,37,800 रुपये पर था और 100 ग्राम का दाम 73,800 रुपये पर था।
चांदी की रही कुछ ऐसी चमक
सराफा बाजार में 26 अप्रैल (Silver Price Today) को 10 ग्राम चांदी का भाव 1009 रुपये पर है। इसके अलावा 100 ग्राम सिल्वर प्राइस 10,090 रुपये पर आ गई है और 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 1,00,900 पर आ गया है।
इससे पहले 2 दिन पहलें 24 अप्रैल को चांदी की कीमत 100 रुपये सस्ता हुआ था। 23 और 22 अप्रैल को भी चांदी का नहीं बदला था। देशभर के अलग-अलग शहरों में सराफा बाजार में आज 26 अप्रैल को 10 ग्राम चांदी का दाम लखनऊ, कानपुर, दिल्ली में 1,009 रुपये पर है।