Gold Rate Down : सोने की कीमतों में 2167 रुपये की गिरावट, जानिये 22 और 24 कैरेट सोने का भाव
Gold Silver Price : सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले काफी दिनों से सोना सस्ता होता जा रहा है। दिवाली पर सोने और चांदी की कीमत के साथ में आसमान पर जा पहुंची थी। लेकिन दिवाली के बीतते ही सोने की उल्टी गिनती शुरू हो गई। सोने के भाव में 2167 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। चलिए जानते हैं 22 और 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट-
HR Breaking News - (Gold Silver Price Today)। सोने और चांदी की कीमतों में इस साल की शुरुआत से ही रिकॉर्ड तोड़ते जी देखने को मिल रही है और त्योहारी सीजन से पहले सोने और चांदी के रेट तेजी से बढ़े और नए शिखर पर जा पहुंचे थे, लेकिन दिवाली के बीतते ही अचानक सोने और चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट आई है। देखा जाए तो पिछले 7 दिनों से सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच एक दो बार सोना ग्रीन जोन में कारोबार करता नजर आया था। वहीं, अगले ही दिन इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस फेरबदल के बावजूद पूरे हफ्ते में सोना सस्ता हुआ है।
MCX में सोने का ताजा भाव -
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने (MCX Gold Rate) के वायदा कारोबार में ही नहीं, बल्कि घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है। अब कुछ ही दिनों में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और बाजार जानकारों का कहना है कि ऐसे में सोने की कीमत (Gold Rate Hike) बढ़ सकती हैं। अगर आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका है।
पिछले हफ्ते कैसा रहे सोने के रेट -
इसलिए एक हफ्ते में सोने की कीमतों (Gold Rate) में हुए बदलाव पर अगर नजर डालें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाला सोना आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 224 रुपए सस्ता होकर 1,21,284 प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। कारोबार के दौरान ये 1,20,628 पर ओपन हुआ।
इसके बाद 1,22,325 तक बढ़ा था। वहीं इसकी तुलना में इससे पिछले शुक्रवार यानी 24 अक्टूबर को 10 ग्राम सोने का वायदा भाव 1,23,451 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो पिछले एक हफ्ते में सोना 2167 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वायदा कारोबार में सोना (Sone Ka Bhav) 1,17,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जाने के बाद अचानक सस्ता होना शुरू हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर इसमें तेजी देखने को मिल रही है।
घरेलू मार्केट में दम इतना कम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) के बाद अब घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 24 अक्टूबर की शाम को 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट गोल्ड रेट (24 Carat Gold Rate) 1,21,518 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो इस शुक्रवार को सस्ता होकर 1,20,770 रुपये पर क्लोज हुआ है यानी सोना 748 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है।
गोल्ड क्वालिटी सोने का भाव 10 ग्राम
24 कैरेट गोल्ड 1,20,770 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 1,17,870 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड 1,07,490 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 97,820 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड 77,900 रुपये/10 ग्राम
सोने के गहने खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें -
सोने की कीमतें (Gold Rate Hike) सातवें आसमान पर जा पहुंची है। पिछले 10 महीनों में सोना लगभग 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हुआ है। ऐसे में सोने की खरीदारी करते समय कई बातों को ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से बड़ा नुकसान हो सकता है। जब भी सोना खरीदने के लिए ज्वेलर्स की दुकान पर जाते हैं तो सबसे पहले सोने की क्वालिटी (How to check the quality of gold) के बारे में जांच-परख कर लेना जरूरी है। इसके बार में पता लगाना बेहद ही आसान है। जो ज्वेलरी आप खरीद रहे हैं, उस पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है, जो उसकी शुद्धता का पैमाना होता है। जैसे 24 कैरेट Gold Jewellery पर 999 अंकित होता है, 22 कैरेट पर 916 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
