home page

Gold Rate Down : लगातार तेजी के बाद 6658 रुपये गिरा सोना, अब इतने रह गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Gold Rate : सोने के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद अब गिरावट का दौर शुरू हो चुका है। लगातार तेजी के बाद अब सोना 6,658 रुपये सस्ता हुआ है। यदि आप सोने में निवेश या फिर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये सही मौका हो सकता हे। 

 | 
Gold Rate Down : लगातार तेजी के बाद 6658 रुपये गिरा सोना, अब इतने रह गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट

HR Breaking News - (Gold Rate Down)। सोने की कीमतों पर नजर डालें तो पिछले चार महीनों में करीब सोने ने 25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकी साल 2024 में सोने ने 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस साल के शुरूआती महीनों में सोने में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है। लेकिन अब सोने में तेजी का दौर थम चुका है और कई दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 

सोना 22 अप्रैल को सोना 1 लाख रुपये के ऑल टाइम हाइक पर पहुंच गया था उसके बाद से अबतक सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 6658 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर (US China Trade War) की टेंशन का कम होना है और दोनों ही देश एक दूसरे के साथ बातचीत करने को तैयार हो गए हैं 
इस बीच रिपोर्ट तो यह भी सामने आई है कि अमेरिका चीन पर लगाए गए टैरिफ को कम करने का फैसला ले सकता है। इसी के चलते अब निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिसकी वजह से सोने की डिमांड कम हो रही है और सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। 

इस प्रभाव के कारण ग्‍लोबल से लेकर सर्राफा बाजार और MCX पर सोने के भाव (MCX Gold Rate) में आए दिन गिरावट आती जा रही है। MCX में  शुक्रवार को गोल्ड का रेट (Gold Rates) 92,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जोकि रिकॉर्ड हाई 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6658 रुपये सस्ता हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 3240.88 प्रति औंस पर बंद हुआ है। वहीं, कोमेक्स गोल्ड 3257 प्रति औंस पर बंद हुआ है। 


कया अब फिर महंगा होगा सोना?

एक्‍सपर्ट कहना है कि गोल्‍ड प्राइस (Gold Price) अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के खत्म होने के कारण गिरा है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका चीन पर लगने वाले टैरिफ को घटा सकता है। इस तरह की रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद डॉलर मजबूत हो रहा है और आगे सोने की तेजी के लिए यह झटका लग सकता है. कुछ एक्‍सपर्ट का कहना है कि अनिश्चचितता के दौर में गोल्ड का रेट (Gold Rate Today) 92,000 रुपये से 94500 रुपये प्रति 10 ग्राम में ट्रेड कर सकता है। 

दिल्ली में गोल्ड रेट -


1 लाख रुपये तोला होने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।  सोने की कीमत में दिल्ली (Delhi Gold Rate) में 92650 रुपये प्रति 10 ग्राम और मुंबई में गोल्ड का रेट 92,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


जानिये 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट - 

इंडियन बुलियन मार्केट में गोल्‍ड की कीमत (sone chandi ka bhav) की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने का भाव 93,954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोने की कीमत 86,062 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 18 कैरेट गोल्‍ड की बात करें तो इसकी कीमत 70466 रुपये है. वहीं 14 कैरेट गोल्‍ड प्राइस 54963 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 1 किलो चांदी की कीमत (Silver Rate today) 94,125 रुपये है।