home page

Gold Rate : 7वें आसमान से धड़ाम हुआ सोना, एक ही झटके में इतने रह गए सोने के दाम

Gold Silver Price on Diwali :सोने की कीमतों में पिछले काफी समय से तेजी दर्ज की जा रही थी। ऐसे में अब सोना सातवें आसमान से नीचे लुढ़क गया है। ऐसे में अब जो भी लोग सोने की खरीदी करने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए खरीदी का शानदार मौका हो सकता है। आइए जानते हैं सोने की कीमत के बारे में पूरी जानकारी।

 | 
7वें आसमान से धड़ाम हुआ सोना, एक ही झटके में इतने रह गए सोने के दाम

HR Breaking News (Gold Price Update) आए दिन सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से सोने की कीमतों (Sone ki kemat) में तेजी दर्ज की जा रही थी, वहीं अब एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। एक ही झटके में सोने की कीमतों में बंपर गिरावट दर्ज की जा रही है। खबर में जानिये सोने की कीमतों के बारे में। 

 

 

दिवाली के दिन लुढ़के सोने के दाम 

धनतेरस पर सोना-चांदी  खरीदी की खरीदी करने वाले लोगों को गोल्डेन चांस मिल रहा है। सोने-चांदी के कीमत सातवें आसमान से गिर गए हैं। आज दिवाली के दिन चांदी (Silver Price Fall) जहां एक झटके में ही 9130 रुपये सस्ती हो गई है तो वहीं, सोने की कीमत में 2854 रुपये की गिरावट दर्ज की जा रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत अब जीएसटी समेत 130531 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है। हालांकि, चांदी (Silver Price Today) जीएसटी समेत 164903 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची है।

सोने की कीमत में आया उछाल 

अब अक्टूबर में सोने की कीमत 11381 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछली है। हालांकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 17666 रुपये तक तेज हुई है। आइबीजेए के अनुसार शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड (24K Gold Price) बिना जीएसटी 129584 रुपये पर बंद हो गया था। वहीं दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी 169230 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी। आज सोना बिना जीएसटी 126730 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला है। वहीं चांदी 160100 रुपये पर खुली है।


कैरेट के हिसाब से जानिये सोने की कीमत 

23 कैरेट सोने का दाम   

आज 23 कैरेट सोने की कीमत में भी 2842 रुपये की गिरावट आई है। इसके बाद 23 कैरेट सोना 126223 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिल रहा है। जीएसटी समेत इसकी कीमत (Sone ki kemat) अब 130009 रुपये पर पहुंच गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज को नहीं जोड़ा गया है।


22 कैरेट सोने का रेट  

22 कैरेट सोने की कीमत में आज 2414 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद सोना (24K Gold Price) 116085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।  जीएसटी समेत इसकी कीमत 119567 रुपये पर पहुंच गई है।


18 कैरेट सोने का भाव  

18 कैरेट सोने की कीमत में 2140 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, इसके बाद 18 कैरेट सोने की कीमत (18K Gold Price) 95048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत 97899 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।


14 कैरेट सोने की कीमत  

14 कैरेट सोने की कीमत (14K Sone ka bhav) में भी 1670 रुपये की गिरावट आई है। आज 14 कैरेट सोने की कीमत 74137 रुपये पर खुल गया है और अब जीएसटी समेत 76361 रुपये पर आ गया है।