home page

Gold Rate : लुढ़क गए सोने के भाव, जानिए 22-24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

Gold Rate Updates : इस शादी-ब्याज के सीजन में धूम -धड़ाके के बीच सोने की कीमतों में कमी आना सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। अब इन दिनों सोने-चांदी के भाव में मिला-जूला असर देखने को मिल रहा है। अगर आप भी आज 29 मई को गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि आज 29 को सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Sone Ke Rate) लुढ़क गए हैं। आइए जानते हैं गोल्ड के रेट के बारे में।

 | 
Gold Rate : लुढ़क गए सोने के भाव, जानिए 22-24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

HR Breaking News (Gold Price) मई माह का आखिरी सप्ताह चल रहा है और मई के इन आखिरी दिनों में सोने की कीमतों में कमी से आम ग्राहकों को राहत मिली है। हालांकि पिछले दो दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन सोने की कीमतों (Gold Rate Today ) में इस गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस समय में सर्राफा बाजार में 22-24 कैरेट गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।

 

 

घरेलू बाजार में सोने के भाव
 

घरेलू वायदा भाव (domestic futures price) की बात करें तो सोना आज 643 रुपये की गिरावट के साथ 94,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स एक्सचेंज (MCX Exchange Gold Rate)पर 5 अगस्त 2025 की डिलीवरी वाले सोने में 0.63  प्रतिशत या 603 रुपये की गिरावट आई है। 

इसके साथ इसके भाव 95,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। इसके साथ ही 5 जून 2025 की डिलीवरी वाले सोने में 0.67 प्रतिशत या 643 रुपये की कमी आई है, जिसके बाद इसके रेट 94,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।

जानिए क्या है चांदी का घरेलू भाव
 

जहां एक ओर सोने की कीमतों (Sone Ke Bhav) में गिरावट आई है। वहीं, दूसरी और चांदी की कीमतों में चमक जारी है। घरेलू बाजार में भी चांदी हरे निशान पर कारोबार करती दिखी और एमसीएक्स एक्चचेंज (mcx exchange Silver Price) पर 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी में 0.43 प्रतिशत या 420 रुपये का उछाल आया है, जिसके साथ इसके रेट (Gold Ke Taja Rate)97,675 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर सोने का भाव
 

सिर्फ घरेलू बाजार ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों (global gold prices) में कमी आई है। यहां तक की कॉमेक्स पर सोने में 0.76 प्रतिशत या 25.20 डॉलर की गिरावट आई है।

इसके साथ यह 3,297.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही गोल्ड स्पॉट (Gold Spot) 0.45 प्रतिशत या 14.68 डॉलर की गिरावट के साथ 3272.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव
 

वैश्विक स्तर पर चांदी की की कीमतों (global silver prices)में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 0.45 प्रतिशत या 0.15 डॉलर बढ़ा है, जिसके बाद इसके  भाव 33.31 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है। वहीं, सिल्वर स्पॉट (Silver Spot)की बात करें तो सिल्वर स्पॉट में 0.70 प्रतिशत या 0.23 डॉलर की बढ़ौतरी के बाद यह 33.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा है।