Gold Rate : ग्राहकों को बड़ा झटका, 77 दिन में 15 फीसदी महंगा हुआ सोना, जानिये आगे कितना महंगा होगा सोना
HR Breaking News (Gold Rate Today)। सोने व चांदी की कीमतों में काफी समय से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोना मंगलवार यानी 18 मार्च को 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अब तक के इतिहास में यह 24 कैरेट सोने का सबसे महंगा रेट है। इसके अलावा चांदी (silver price update) भी मंगलवार को 1 लाख रुपये के पार पहुंच गई। बता दें कि दिवाली के बाद तीसरी बार चांदी ने एक लाख रुपय प्रति किलो के आंकड़े को छुआ है।
और कितना महंगा होगा सोना -
एक्सपर्टस् का कहना है कि सोने की कीमतों (Gold latest rate) में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है मौसम स्थिति को देखें तो सोना जल्द ही 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचने वाला है। कल यानी 18 मार्च को सोना 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। अभी आने वाले दिनों में यह रेट और बढ़ेंगे। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल में सोना 1 लाख रुपये हो सकता है।
77 दिन में 13 फीसदी महंगा हुआ सोना -
बीते दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 77 दिन में सोना (Gold Price) लगभग 13 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है। यानी साल 2025 में अबतक सोने में 15 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है। 1 जनवरी को सोना लगभग 78,000 रुपये था। इस साल 1 से 31 जनवरी तक सोना 7 हजार रुपये प्रति तोला महंगा हुआ। फरवरी तक महज 2 हजार रुपये की ही तेजी आई। हालांकि इस दौरान पूरे महीने सोने के दाम (Sone Ka Bhav) में काफी उठक पटक देखने को मिली। 1 से 18 मार्च तक सोने का भाव लगभग 4,500 रुपये तक की वृद्धि हुई है।
इस शहर में लगातार महंगा हो रहा सोना -
देश के कुछ प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों (Gold Price Today) पर नजर डालें तो चंडीगढ़ में लगातार भाव बढ़ रहे हैं पिछले एक साल में सोने और चांदी की खरीददारी में 20 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है। हालांकि, बीते कई दिन शेयर बाजार में रही गिरावट के बाद सबसे ज्यादा निवेश सोने और चांदी (gold silver rate) में हुआ है। सोने की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों को अपनी और आकर्षित किया है। ज्वैलर्स का कहना है कि इस समय लोग गहनों से भी ज्यादा ठोस सोने में निवेश कर रहे हैं।
चांदी भी 1 लाख के पार -
अब बात चांदी की करें तो इसकी कीमतें भी सोने से पीछे नहीं है। मंगलवार को चांदी (Silver Latest Rate) का भाव भी 1 लाख 200 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा। दिवाली के बाद यह तीसरी बार हुआ है जब चांदी ने 1 लाख रुपये के आंकड़े को टच किया है। सबसे पहले धनतेरस के समय चांदी का भाव (Chandi Ka Bhav) 1 लाख के पार पहुंचा था। ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन ने जानकारी देते हुए बताया था इस बार चांदी का भाव साल के अंत तक करीब 1 लाख 25 हजार रुपये तक पहुंच सकता है।
