home page

Gold Rate : बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहा सोने का भाव, चांदी में भी तगड़ी तेजी, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold Rate : सोने के भाव में पिछलें कई दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है। सोने की कीमतों ने इस साल हाई लेवल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हर रोज बढ़ती कीमतों को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें बेलगाम हो जाएगी। आज फिर सोने के भावों में काफी उछाल देखा गया है। आइए खबर में चेक करते है 24 कैरेट सोने के ताजा भाव।
 | 
Gold Rate : बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहा सोने का भाव, चांदी में भी तगड़ी तेजी, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के रेट

HR Breaking News : (Gold Rate) सोने और चांदी की कीमतों को लेकर समय-समय पर अपडेट जारी होते रहते है। मार्च महीनें में सोने की कीमतों में काफी ज्यादा उछाल देखा गया था। जिसके बाद एक बार सोने के भाव (gold price today) कम हो गए थे। जिन्हे देख एक्सपर्ट्स कह रहे थे कि अब सोने के भाव काफी कम हो जाएंगे लेकिन हाल ही में जारी हुए एक अपडेट ने बाजार में काफी तहलका मचा दिया है।


पिछले दिनों दिन से सोना और चांदी के भाव फिर से बढ़ रहे हैं। एक्सपर्ट (gold experts) के अनुसार आगामी दिनों में सोना और चांदी के भाव (gold and silver prices) बढ़ेंगे। पिछले दिनोंसोना और चांदी कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज (gold rate down) की गई थी। चांदी में तो पिछले दिनों तीन से चार दिन के अंदर ही 10 हजार से अधिक की गिरावट आई थी, लेकिन इसके बाद फिर से इसके भावों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी शुरू हो गई है।


जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज सोने और चांदी दोनों के भावों को लेकर अपडेट जारी किया है, दोनों के भावों में आज काफी बदलाव आया है। ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि मलमास और वैश्विक स्तर पर बाजार में चल रही उथल-पुथल से स्थानीय मार्केट में सोना और चांदी की मांग (demand for gold and silver) फिर से बढ़ गई है। 


वहीं, स्थानीय बाजारों में भी इनकी मांग बढ़ने लगी है। अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने (gold silver jewelry) खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट (bullion market rate) जरूर जान ले, आज 10 अप्रैल को सोना और चांदी के भाव है।

सोना और चांदी के भावों में दिखा काफी इजाफा


जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और और चांदी के भाव (Gold and silver prices today) में आज हाई लेवल की बढ़ोतरी देखी गई है। आज शुद्ध सोने के भाव (pure gold prices) में 2700 रुपए की बढ़ोतरी आई है। इसे में अब इसके भाव 94,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है। 


इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 2600 रुपए की कमी आई है, अब इसके भाव 87,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है। वहीं, चांदी के भाव में भी आज रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 


आज इसके भाव में 3300 रुपए का उछालय है। ऐसे में अब इसके भाव 95,500 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।

गहनों की कीमतों में आएगा उछाल


एक्सपर्ट का मानना है कि अभी सोना अपने हाई लेवल के स्तर पर है। वहीं, बढ़ोतरी के मामले में चांदी भी सारे रिकॉर्ड (silver price hike) तोड़ रही है। ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि आगामी दिनों में भी सोना चांदी के भाव (Gold and silver prices in future) में मिला-जुला असर देखने को मिलेगा। 


कभी इसके भाव में बढ़ोतरी होगी तो कभी गिरावट आएगी। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेश में डिमांड बढ़ने से सोना और चांदी की डिमांड बढ़ी रहेगी। अगर इस तरह ही चांदी की मांग (silver price) अधिक रही तो चांदी एक लाख रुपये पार चले जाएंगे। वहीं, सोना अभी अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया है।