Gold Rate : आम आदमी के बजट से बाहर हुआ सोना, 1100 रुपये का तगड़ा उछाल, जानिये ताजा भाव

HR Breaking News - (Gold Rate)। सोने-चांदी की कीमतों में पिछले 2 दिन से गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन आज 22 अप्रैल को इसके भाव में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है। आज 22 अप्रैल को सोना (gold latest rate) अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
एक्सपर्ट का कहना है कि घरेलू ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिनों कीमती धातुओं की डिमांड में तेजी आई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज सर्राफा बाजार में एक तोला सोने के क्या रेट (Gold Rate) चल रहे हैं।
दिल्ली में क्या चल रहे सोने का रेट-
अब कुछ ही दिन में अक्षय तृतीय है और इससे पहले ही सोने की कीमतों (aj ka sone ka bhav) में तेजी देखी जा रही है। आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 अप्रैल 2025 को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के भाव लगभग 93,050 रुपए है, जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के रेट (Gold Rate Today In Delhi) तकरीबन 1,01,500 रुपए है। एक्सपर्ट का कहना है कि आगामी दिनों में मार्केट में फिर से सोना चांदी के गहनों की डिमांड बढ़ने के आसार है।
सोने की कीमतों में आया 1100 रुपए का उछाल -
जिस हिसाब से सोने की कीमतें (Gold rate updates) बढ़ रही है। उस हिसाब से एक्सपर्ट का मानना है कि आगामी दिनों में सोना और चांदी के भाव एक लाख रुपए पार जाने की संभावना है। जयपुर सर्राफा मार्केट में भी आज 22 अप्रैल को सोना और चांदी की कीमतों (silver latest rate) में तेजी देखी गई है।
आज यहां पर शुद्ध सोने भाव में 1100 रुपए का उछाल आया है।, जिसके बाद अब इसकी कीमतें 99,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रही हैं। वहीं, जेवराती सोने के भाव (sone ke rate) में भी 1000 रुपए का उछाल आया है, जिसके बाद अब इसके भाव 92,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं।
जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
सोने के साथ-साथ चांदी के भाव (Chandi ke rate) में 2 दिन से ब्रेक लगा हुआ था, जिसके बाद आज इसके भाव में भी 700 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। इस तेजी के बाद अब इसके भाव 99,900 रुपए प्रति किलो हो हो गए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी के भावों तेजी आने के आसार है। उनके अनुसार शादियों के सीजन के चलते और सुरक्षित निवेश (Gold investment) के चलते इनकी डिमांड है।
बताया जा रहा है कि अभी दोनों कीमती धातुओं के भाव और भी बढ़ेंगे। अगर चांदी की डिमांड बढ़ती रही तो चांदी एक लाख रुपये से भी ऊपर जा सकती है और सोना अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है।