Gold Rate : सोने के भाव गिरे धड़ाम, जानिये 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
HR Breaking News : (Today Gold Rate, 17 March) सोना खरीदना भारत देश में काफी शुभ माना जाता है। निवेश के लिए भी सोने को एक अच्छा विकल्प माना जाता है। सोने के भावों (Gold Rate Today) में पिछले कुछ दिनों से बढ़ौतरी देखने को मिल रही थी। सोने की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी आने के बाद अब अचानक से गिरावट देखने को मिल रहा है। हर रोज बढ़ती कीमतों को देख अंदाजा लगाया जा रहा था कि इसकी कीमतें आने वाले दिनों में बेलगाम हो जाएगी। लेकिन आज 17 मार्च के दिन सोने की कीमतें एकदम सें जमीन पर आ गए है।
सराफा बाजार में आज 17 मार्च, सोमवार को सोना सस्ता (aaj sone ka bhav) बिक रहा है। ताजा रिपोर्टस् को देख पता चल रहा है कि आज सोने की कीमतों में 1100 रुपए तक की गिरावट देखने को मिल रही है। सराफा बाजार (Gold in bullion market) के साथ वायदा बाजारों में भी आज गिरावट दिखाई दे रही है। दरअसल, रिकॉर्ड हाई टच करने के बाद कीमतों में ऊपरी स्तरों से प्रॉफिटबुकिंग देखने को मिल रही। यही वजह है कि कॉमैक्स पर भी कीमतें ऑल टाइम हाई से फिसल (gold price hike reason)गई हैं। हालांकि, नए जियो-पॉलिटिकल ट्रिगर की वजह से कीमतों में जोश बरकरार है।
हैदराबाद के सराफा बाजार में सोना-चांदी का भाव कैसा?
तेलंगाना के हैदराबाद शहर में सोने और चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसमें सोने का भाव गिर गया है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 8,956 रुपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत 8,210 रुपए प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 6,718 रुपए प्रति ग्राम है। यहां चांदी की कीमत आज 111.90 रुपए प्रति ग्राम और 1,11,900 रुपए प्रति किलोग्राम है।
भाव में कितना हुआ बदलाव?
हैदराबाद के सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का रेट 100 रुपए गिरकर 82100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा। इसी तरह 100 ग्राम सोने का रेट 1000 रुपए गिरकर 821000 रुपए पर फिसल गया है।
24 कैरेट सोने का रेट भी 110 रुपए की गिरावट के साथ 89560 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 100 ग्राम का भाव 1100 रुपए टूटकर 895600 रुपए पर बिक रहा है।
18 कैरेट सोने का रेट 80 रुपए की कमजोरी के साथ 76180 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा, जबकि 100 ग्राम सोने की कीमत में 800 रुपए की गिरावट दर्ज की जा रही, जोकि 671800 रुपए प्रति 100 ग्राम पर बिक रहा है।
देश के अन्य शहरों में सोने की कीमतें कुछ इस प्रकार है:-
जयपुर
आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹8,971 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,225 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹6,730 प्रति ग्राम है।
नई दिल्ली
आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹8,971 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,225 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹6,730 प्रति ग्राम है।
मुंबई
आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹8,956 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,210 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹6,718 प्रति ग्राम है।
इंदौर
आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹8,961 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,215 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹6,722 प्रति ग्राम है।
कोलकाता
आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹8,956 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,210 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹6,718 प्रति ग्राम है।
वायदा बाजारों में सोने और चांदी का ताजा भाव :-
MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों (gold and silver today prices) में कमजोरी दर्ज की जा रही है।
MCX पर सोने का अप्रैल वायदा करीब 266 रुपए गिरकर 87722 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा, जोकि पिछले हफ्ते 88310 रुपए प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड लेवल टच किया।
MCX पर चांदी का मई वायदा करीब 260 रुपए की कमजोरी के साथ 100470 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही, जोकि पिछले हफ्ते भी 104072 रुपए प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड लेवल टच किया।
