Gold Rate : सोने में तगड़ी गिरावट, 5,500 रुपये सस्ता हो गया 10 ग्राम सोना
Gold Rate : कई दिनों से लगातार सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में सबकी निगाहें सोने की कीमतों पर टिकी रहती हैं। आज दिन की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमतों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इससे आम लोगों को राहत मिलने वाली है।

HR Breaking News (Gold Rate) सोने की कीमतों में इस साल में कई बार उछाल देखने को मिला है। ऐसे में अब काफी इंजतार के बाद सोने के रेट में कटौती दर्ज की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से निरंतर सोने के दाम गिरते जा रहे हैं।
सोने को लेकर एक्सपर्ट की राय
एक मीडिया रिर्पोट में एक विशेषज्ञ ने बताया है कि वर्तमान में जो अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां बनी हुई हैं और फिलहाल में जो मिडल ईस्ट में तनाव चल रहा है उसके कम होने का अंदेशा बन रहा है। ऐसे में व्यापारिक स्तर पर एक सकारात्मक माहौल बन रहा है।
ऐसे में सोने (Gold Rate) जैसे निवेशक के विकल्प की ओर लोगों का कम ध्यान जा रहा है। यही कारण हैं कि सोने की कीमतों में कुछ दिनों से लगातार गिरावट जारी है। हालांकि दूसरी और कई देशों के सेंट्रल बैंक अभी भी सोने की खरीद कर रहे हैं।
ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों (Gold Rate) में इतनी ज्यादा गिरावट भी नहीं होगी। वहीं, अनुमान तो यह भी लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में सोने की कीमतों में इतनी ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी नहीं दर्ज करने की संभावना है।
5 प्रतिशत गिर गए सोने के दाम
अगर हम सोने के रेट में कटौती की बात करें तो सोना अपने करीबन 5,500 रुपये तक कम हो गया है। प्रतिशत की बात करें तो यह 5 प्रतिशत की कटौती है।
वहीं, यह माना जा रहा है कि ईरान व इजराइल के बीच शांति के आसार देखते हुए सोने की कीमतों (Gold Rate) में गिरावट होने लगी है। ऐसे में कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह समय सोने में निवेश करने के लिए बेहद सही है।
पिछले कई दिनों से सोने की कीमत (Gold Rate) में तकरीबन कटौती ही दर्ज की जा रही है। वहीं, अगर हम बात एमसीएक्स पर सोने की कीमतों की करें तो सोने के रेट में अपने रिकॉर्ड हाई से तकरीबन 5 प्रतिशत की कटौती हुई है। यह गिरावट 5,448 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
आज कितने गिरे सोने के दाम
आज सोने के रेट में एक बार फिर कटौती देखने को मिली है। आज यानी शुक्रवार को सोने की कीमतों (Gold Rate) में 1,457 रुपये की कटौती हुई है। ऐसे में इतनी गिरावट के बाद यह रेट 95,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं।
वहीं, 16 जून 2025 को सोना अपने अब तक के ऑल टाईम हाई पर पहुंचा था। 16 जून को सोने के रेट 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। ऐसे में सोने के रेट में ऑल टाईम हाई से 5 प्रतिशत तक की कटौती हुई है।
यूएस डॉलर इंटेक्स में कटौती
वहीं, एक दूसरे विशेषज्ञ के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने व चांदी के रेट (Gold Rate) में बढ़ोतरी ही दर्ज की जा रही है। इन बढ़ती कीमतों के पीछे एक कारण यूएस डॉलर इंडेक्स में कटौती होना भी है।
अगर हम डॉलर की कीमतों की बात करें तो पिछले 3.5 साल में यह अपने सबसे निचले स्तर पर है। डॉलर के रेट अपने निचले स्तर से 97 तक गिर गया है।
वहीं, अमेरिका की पहली तिमाही की GDP के अनुसार इसमें आई 0.5 प्रतिशत की कटौती भी सोने की कीमतों (Gold Rate) को सपोर्ट दे रही है। इसके अलावा यह भी अनुमान है कि मिडल ईस्ट में जो खींचतान चल रही थी वह अब कुछ कम हो गई है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में रिकवरी दर्ज की जा रही है। इसके चलते सोने की कीमतों में ज्यादा बढ़त नहीं की जा सकेगी।
रुपये के हिसाब से सोना
अगर हम रुपये के हिसाब से सोने की कीमतों (Gold Rate) की बात करें तो सोने को 96,650 से 96,480 रुपये के करीब सपोर्ट मिल रहा है। वहीं 97,350 से 97,600 रुपये के बीच रेसिस्टेंस है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का सपोर्ट 3288 से 3265 डॉलर व रेसिस्टेंस 3330 से 3345 डॉलर के करीब है।
लगातार तीन साल से बढ़ रहे सोने के दाम
सोने के रेट में 3 साल से लगातार बढ़ोतरी ही दर्ज की जा रही है। अगर हम 2025 में अब तक हुई बढ़ोतरी की बात करें तो अब तक यह 45 प्रतिशत है। वहीं, बीते 2 वर्षों में यह बढ़ोतरी सिर्फ 20 प्रतिशत तक थी।
वहीं, अगर हम बीते 10 साल में सोने के रिटर्न की बात करें तो सोने (Gold Rate) ने करीबन 180 प्रतिशत का रिर्टन दिया है। ऐसे में सोने को निवेश का मजबूत विकल्प माना जा रहा है।