Gold Rate : मुहं के बल गिरे सोने के भाव, चांदी भी सस्ती, चेक करें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट
Gold Silver Latest Price :नए साल शुरू हो चुका है और अब शादियों का सीजन भी खत्म हो गया है। लेकिन अभी भी सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। आज 6 जनवरी, सोमवार के दिन सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। सोना (Gold Price) खरीदने वालों के लिए ये सही मौका साबित हो सकता है। मार्केट जाने से पहले आज का लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।
HR Breaking News - (ब्यूरो)। सोने और चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, शेयर बाजार में सुस्ती के चलते सर्राफा मार्केट में आज यानी सोमवार 6 जनवरी को सोना-चांदी की कीमतों (gold silver price) में गिरावट आई है। पिछले काफी दिनों से लगातार सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी। जिसपर अब ब्रेक लग गया है।
आज 24 कैरेट सोने में लगभग 556 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद यह 76,948 प्रति 10 ग्राम पर खुला है। वहीं, चांदी (chandi ka bhav) 553 रुपये प्रति किलो से घटकर 87568 रुपये प्रति किलो के रेट पर ऑपन हुई है। सोने-चांदी की यह कीमतें (gold latest rate) इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी की है, जिसमें GST नहीं लगा है। हो सकता है जिसके कारण आपके शहर में सोने और चांदी के भाव 1000 से 2000 रुपये का फर्क देखने को मिल सकता है।
ये भी पढें - DA Hike january : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना होगा इजाफा, AICPI के आकंड़ों से लग गई मुहर
यहां जानिये गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट -
आज 23 कैरेट सोना (23 carat gold rate) लगभग 554 रुपये सस्ता होकर 76,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड में 510 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है और यह 70,484 रुपये पर प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 18 कैरेट सोने की दाम (18 carat gold rate) की बात करें तो 417 रुपये नीचे आया है। जिसके बाद प्रति 10 ग्राम की कीमत 57,711 रुपये रह गई है। 14 कैरेट गोल्ड 325 रुपये सस्ता होकर 45,015 रुपये पर आ गया है।
देश के प्रमुश शहरों में सोने का भाव -
देश की राजधानी दिल्ली में आज सोने का भाव (delhi Gold Rate) 78,873 रुपये प्रति 10 ग्राम है और कल यह 79,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। यानी आज सोने में गिरावट आई है।
आज जयपुर में सोने की कीमत (Jaipur Gold Price) 78,866 रुपये प्रति 10 ग्राम है। और कल यह 79,376 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
लखनऊ में आज गोल्ड (Lucknow Gold Price today) का रेट 78,889 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कल यह 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था।
आज चंडीगढ़ में सोने का भाव 78,882 रुपये प्रति 10 ग्राम है कल यह 79,392 रुपये प्रति 10 ग्राम था अमृतसर में आज सोने की कीमत (Amritsar today Gold rate) लगभग 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है और कल 79,410 रुपये थी।
भारत में Silver का ताजा रेट -
ये भी पढ़ें - sarso ka bhav : सरसों के भाव में 900 रुपये से ज्यादा की तेजी, जानिये देशभर की मंडियों में सरसों का रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज दिल्ली में चांदी का भाव 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं कल चांदी की कीमत (Silver Latest rate) 95,700 रुपये थी। जबकि, आज जयपुर में सिल्वर प्राइस 94,900 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है और कल इसकी कीमत 96,100 रुपये प्रति किलोग्राम थी। नवाबों के शहर लखनऊ में आज चांदी का भाव 95,400 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है। और कल यह 96,600 रुपये था। वहीं पटना में आज चांदी का रेट (Patna Silver Rates) 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकी कल यह 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम था।