home page

Gold Rate : सोने में भारी गिरावट, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Gold Rate down : कई दिनों की तेजी के बाद सोने के भाव फिर से मुंह के बल आ गिरे हैं। सोने के दामों (gold rate 9 june) में भारी गिरावट से ग्राहकों को सस्ता सोना खरीदने का मौका मिला है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सराफा बाजार का रुख करने से पहले 10 ग्राम सोने का भाव जरूर जान लें।

 | 
Gold Rate : सोने में भारी गिरावट, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें 10 ग्राम गोल्ड के रेट

HR Breaking News - (gold price today)। सोना खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब सातवें आसमान से सोने के भाव धड़ाम से नीचे आ गिरे हैं। चांदी के भाव (silver price today) में भी अब पहले के बजाय नरमी देखी जा रही है। हालांकि पिछले एक सप्ताह के दौरान  चांदी के रेट (silver rate today) में जबरदस्त उतार चढ़ाव नजर आया है। आप भी सोना चांदी के गहने खरीदना चाह रहे हैं तो यहां पर इनके लेटेस्ट रेट जरूर जान लें।


अभी जारी रहेगा भाव में उतार चढ़ाव-


आज सोमवार 9 जून को सोने के भाव (gold price today) में तगड़ी गिरावट हुई है। अब प्रति तोला सोना 1600 रुपये तक सस्ता हुआ है। आने वाले समय में सोना चांदी के भाव (sona chandi ka bhav) में उतार चढ़ाव बना रहेगा। इस समय चांदी की डिमांड अधिक देखी जा रही है, लोग चांदी खरीदने में अच्छा खासा रुझान दिखा रहे हैं।

आज चांदी के भाव (silver rate today) में प्रति किलो पर 200 रुपये की गिरावट हुई है। यह अब अधिकतर शहरों में 1 लाख 6 हजार 900 रुपये (chandi ka bhav) प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। 

अलग-अलग शहरों में सोने का भाव -

- दिल्ली में 22 कैरेट सोना 89,940 रुपये (Delhi Gold Rate) प्रति तोला व 24 कैरेट सोना 98,110 रुपये प्रति तोला के हिसाब से ट्रेड कर रहा है। 
- मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,790 रुपये (Mumbai Gold Rate) व 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 97,960 रुपये पर बनी हुई है। 
- कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव (kolkata Gold Rate) 89,790 रुपये प्रति तोला है तो यहां पर 24 कैरेट सोने का भाव 97,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कायम है। 


- चेन्नई में 24 कैरेट सोना 97,960 रुपये (Chennai gold rate) और 22 कैरेट सोना 89,790 रुपये प्रति तोला बिका है।

-गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,790 रुपये (Ahmedabad Gold Rate) प्रति तोला बनी हुई है, वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत इस शहर में 97,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से ट्रेड कर रही है।
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव  89,790 रुपये (Lucknow Gold Rate ) और 24 कैरेट सोना का भाव 97,960 रुपये प्रति तोला है। 

-गुलाबी नगरी जयपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,940 रुपये (Sone ka bhav Jaipur) प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने की कीमत 98,110 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है। 
- बिहार की  राजधानी पटना में 22 कैरेट जेवराती सोना 89,790 रुपये (Patna Gold Rate) और 24 कैरेट सोने की कीमत 97,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 
- हैदराबाद में इस समय 22 कैरेट सोने की कीमत 89,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर बात करें 24 कैरेट सोने की कीमत (Hyderabad gold rate) की तो यह 98,110 रुपये प्रति तोला चल रही है। 

- हरियाणा में भी सोने के दाम कम हुए हैं। यहां के गुरुग्राम शहर में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,940 रुपये (Gurugram Gold Rate ) प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 98,110 रुपये प्रति तोला है। 
-महाराष्ट्र की राजधानी बेंगलुरु में 22 कैरेट सोना  (Bengaluru me sone ka bhav ) अन्य शहरों की अपेक्षा कुछ ज्यादा भाव पर ट्रेड कर रहा है। 89,790 रुपये तथा 24 कैरेट सोना 97,960 रुपये (sone ka bhav) प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।