Gold Rate : तीन महीने में बुलेट की रफ्तार से 16 प्रतिशत बढ़े सोने के भाव, चांदी ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड

HR breaking News (Gold rate Hike)। सोने और चांदी के दामों (Gold and silver price) में लगातार हो रही बढ़ौतरी ने सभी को हैरान कर दिया है। पिछले कई दिनों से भारतीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट (gold price down) दर्ज हो रही थी। आज सोने के दामों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है। भारतीय बाजार में आज सोने के दाम 90 हजार रुपये का आंकड़ा पार कर गए है। सोने के दाम एमसीएक्स (Gold on MCX) पर लगातार बढ़ रहे है।
ग्लोबल मार्केट में रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा सोना
आज सोने के दाम भारतीय बाजार और अंतर्राष्ट्रीय बाजार (Gold rate in International market) में काफी तेजी से बढ़े है। सोने के रेट ग्लोबल मार्केट में पहली बार $3100 डॉलर के पार पहुंच गए है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट एक ही दिन में $50 के उछाल (Latest gold rate Hike ) के साथ सबसे अधिक बढ़े है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाल में सोने का भाव $3090 के करीब चल रहा है।
तीन महीने में 16 प्रतिशत बढ़े सोने के दाम
भारतीय बाजार में सोने के दाम लगातार काफी (gold rate in 2025) तेजी से बढ़ रहे है। इस साल की शुरुआत से ही सोने के दाम लगातार बढ़ रहे है। सोने के दामों में एमसीएक्स पर हाल में चल रही तेजी के अनुसार पिछले तीन महीनों में 16 प्रतिशत तक (16% gold rate hike) का ईजाफा देखा गया है। अभी भी सोने के दाम एमसीएक्स पर रिकॉर्ड ऊंचाई से 1 हजार रुपये कम है।
ग्लोबल मॉर्केट में चांदी ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड
ग्लोबल मॉर्केट में सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price) के दामों में भी लगातार बढ़ौतरी हो रही है। चांदी के दामों ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ग्लोबल मार्केट (latest silver Price) में सिल्वर 2013 के बाद पहली बार $35 के पार गया है। वहीं, घरेलू बाजार में चांदी के दाम पिछले कई दिनों से 1 लाख के पार कारोबार कर रहे है। वहीं, एमसीएक्स (Silver price on MCX) पर चांदी 1,01,520 रुपये पर चल रही है।
MCX पर बढ़े सोने और चांदी के भाव
घरेलू बाजार और एमसीएक्स पर सोने और चांदी (Gold and Silver rate in indian market) के भाव काफी तेजी से बढ़ रहे है। एमसीएक्स पर आज सुबह सोने के दाम गोल्ड फ्यूचर्स 463 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 88,847 रुपये के रेट पर चल रहा था। कल एमसीएक्स (Latest MCX Gold rate) पर सोना 88,384 रुपये पर बंद हुआ था। एमसीएक्स पर सोने के दामों में आज करीब 500 रुपये की बढ़त देखी गई है। सिल्वर फ्यूचर्स 89 रुपये की तेजी के साथ 1,01,402 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर चल रहा था। कल ये 1,01,313 रुपये पर बंद हुआ था।
घरेलू बाजार में बढ़े सोने के दाम
सर्राफा बाजार के अलावा घरेलू बाजार (Gold rate) में सोने और चांदी के दामों में कई दिन बाद रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 365 रुपये बढ़कर 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। सोने के दाम भारतीय बाजार में 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर गए है।