Gold Rate : ग्राहकों को बड़ा झटका, 12000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ सोना, जान लें आज का भाव
HR Breaking News - (Gold Rate Today)। आए दिन सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी की कीमतें बढ़ने वाली है। सोने और चांदी की कीमतों में आने वाले दिनों में शानदार उछाल देखने को मिलेगा।
सोने की कीमतों में उछाल (Gold price hike reason) आने की वजह से सोना और चांदी आम लोगों की पहुंच से काफी दूर हो गया है। लोगों को सोने के अभूषण में गिरावट मिलने की वजह से सोने की खरीदी को रोकना पड़ता है। खबर में जानिये आपके शहर में सोने-चांदी के क्या रेट चल रहे हैं।
सोने और चांदी की इतनी बढ़ी कीमते-
मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच सोने और चांदी की कीमतों (silver price today) में शानदार उछाल देखने को मिलेगा। एक साल पहले मार्च 2024 में फाइन सोने की कीमत 66 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच गए थे, अब सोने की कीमत बढ़कर 91 हजार रुपए तक जा पहुंची है। इसी तरह फाइन चांदी (aaj ka chandi ka bhav) की कीमत 75 हजार रुपए से बढ़कर 1 लाख 1 हजार रुपए तक हो गई है।
सोने की कीमत - मार्च 2024 सोने की कीमत (gold price today) 59 हजार रुपए कर दिया गया था। अब सोने की कीमत 84 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पास हो गई है।
चांदी जेवर की कीमत - पिछले साल चांदी की कीमत (Silver price last year) 700 रुपए प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच गई थी। अब चांदी की कीमत 950 रुपए के पास हो गई है।
60 दिनों में इतने बढ़े सोने के दाम-
2025 की शुरुआत से ही सराफा बाजार में जबरदस्त तेजी (gold price hike) देखने को मिल रही है। 15 जनवरी से 15 मार्च के बीच सिर्फ 60 दिनों में ही सोने की कीमत 12 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बढ़ गई है। वहीं चांदी की कीमतों (chandi ki keemat) में 9 हजार रुपए प्रति किलो तक का उछाल देखने को मिल रहा है।
15 जनवरी 2025 को सोने के रेट (gold price today) 79 हजार रुपए रहे हैं। वहीं चांदी की कीमत 92 हजार रुपए तक हो गई है।
फरवरी 2025 को सोना की कीमत 87 हजार रुपए हो गई है। वहीं चांदी की कीमत (chandi ka bhav) 98 हजार रुपए तक हो गई है।
15 मार्च 2025 को सोने की कीमत (gold price) 91 हजार रुपए प्रति तोला के हिसाब से हो गई है। वहीं चांदी की कीमत 1 लाख 1 हजार रुपए के पास पहुंच गई है।
बाजार में हलचल की वजह से बड़े सोने के दाम-
सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से सराफा बाजार (gold price in bullion market) में हलचल देखने को मिली है। व्यापारियों के मुताबिक जब सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ौतरी देखने को मिलती है तो इसका प्रभाव खरीदारी पर भी देखने को मिलता है। अमेरिका की आर्थिक नीतियों (gold scheme) की वजह से कीमतों में भी बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। इसके बाद निकट भविष्य में गिरावट आने की उम्मीद है।
