Gold Rate : रिकॉर्ड हाई से औंधे मुंह गिरा सोना, जानिये 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड रेट
Gold Rate Today : सोने की कीमतों में तेजी का दौर अब रूक चुका है। इस साल के शुरू से ही सोना रॉकेट की स्पीड से महंगा हो रहा था। लेकिन अब 22 अप्रैल को जब से 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई के लेवल को टच किया है उसके बाद से सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। इस सयम यदि आप सोने की खरीदारी करने की सोचे रहे हैं तो आज का ताजा भाव जरूर चेक कर लें।
HR Breaking News - (Gold Rate Today)। सोना खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, पिछले काफी दिनों से सोने के भाव में लगातार बढ़ौतरी हो रही थी और सोने की तेजी से बढ़ती कीमतों ने हर किसी को चौंका दिया था। लेकिन अब सोने की कीमतों (Gold Rate Down) में गिरावट देखने को मिल रही है।
6658 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना-
सोना अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद अब 6658 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। सोने के भाव में गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर (US China Trade War) टेंशन कम होना है दोनों ही देशों के बीच व्यापार की स्थिति सुधरी है और दोनों देश एक दूसरे से डील करने के लिए कभी भी तैयार हो सकते हैं।
MCX तेजी से घट रहा सोना -
अमेरिका और चीन के बीच ट्रैड वॉर (trade war) खत्म होने से ग्लोबल से लेकर सर्राफा बाजार और MCX पर सोने का भाव हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड में निवेश करने वाले निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दिया है और अब वह मार्केट की ओर रूख कर रहे हैं। शुक्रवार को MCX में 10 ग्राम गोल्ड का भाव (MCX Gold Rates) 92,700 रुपये था, जोकि रिकॉर्ड हाई 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6658 रुपये सस्ता हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 3240.88 प्रति औंस पर बंद हुआ है। वहीं, कोमेक्स गोल्ड 3257 प्रति औंस पर बंद हुआ है।
क्या फिर से महंगा हो सकता है सोना?
एक्सपर्ट का भी यही कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर (trade war) के शांत होने के बाद ही सोने के भाव में यह गिरावट देखने को मिल रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देश एक दूसरे के साथ बात करने को राजी हुए हैं और ट्रैरिफ पॉलिसी पर चर्चा करेंगें।
खबरें तो ये सामने आ रही हैं कि अमेरिका चीन पर लगने वाले टैरिफ को कम करने का फैसला ले सकता है।
इस तरह की रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद डॉलर में उछाल आ रहा है और ऐसे में आगे सोने की कीमतों (Gold Rate Hike) में तेजी के लिए यह झटका लग सकता है। कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि अनिश्चचितता के दौर में गोल्ड का रेट 92000 रुपये से 94500 रुपये प्रति 10 ग्राम में ट्रेड कर सकता है।
दिल्ली में सोने का ताजा भाव -
सोने की कीमतें (Gold Price) आए दिन अपडेट होती हैं और यह जब से 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे हैं। सोने के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Gold Rate) में सोने का भाव 92,650 रुपये प्रति तोला और मुंबई में गोल्ड का रेट 92,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
जानिये 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट -
इंडियन बुलियन मार्केट में गोल्ड की कीमत (Gold Latest rate) की बात करें तो यहां 24 कैरेट गोल्ड प्राइस (24 carat gold price) 93,954 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड प्राइस 86,062 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव 70,466 रुपये है और 14 कैरेट सोने की कीमत 54,963 रुपये प्रति तोला है। वहीं, अगर चांदी की कीमतों पर नजर डालें तो सोने की तरह इसमें भी जबरदस्त बढ़ौतरी देखने को मिली है। फिलहाल 1 किलो चांदी की कीमत (Silver rate) 94,125 रुपये है।
