home page

Gold Rate : अचानक धड़ाम हुआ सोना, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम सोना

Gold Rate : सोने-चांदी की कीमतों को हर रोज अपडेट किया जाता है। बीते दो दिनों के उछाल के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। आज 5 दिसंबर को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है। अगर आप भी इन दिनों सोना (Sone ke Bhav) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर मे जानते हैं कि सर्राफा बाजार में गोल्ड के दाम क्या चल रहे हैं।
 | 
Gold Rate : अचानक धड़ाम हुआ सोना, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम सोना

HR Breaking News (Gold Rate) दिसंबर का महीना शुरू होने के साथ ही सोने की कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही आज 5 दिसंबर को गोल्ड कि कीमतें गिरी है। दो दिन कि लगातार बढ़ोतरी के बाद आज सोना (Sone Ke Rate) खरीददारो ने राहत की सांस ली है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि आज 5 दिसंबर को दिल्ली समेत अन्य शहरों में गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।

 


वैश्विक बाजार में सोने की कीमत


वैश्विक बाजारों में भी सोने की कीमतों (Gold Prices) में गिरावट आई है।। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,197.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।बीते दो सालों का डेटा देखें तो 2023 के बाद का सोने का सबसे खराब डेटा रिकॉर्ड किया गया है। इससे फेडरल रिजर्व (federal Reserve) की तरफ से ब्याज दर कटौती की उम्मीदें बढ़ गई है।

 


दिल्ली में आज सोने की कीमत


बात करें राजधानी दिल्ली (Delhi Gold Prices) की तो दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 129800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई  है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 118990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 118840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 129650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही है। 

पुणे और बेंगलुरु में गोल्ड के रेट


पुणे और बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold rate) 129650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 22 कैरेट सोने की कीमत 118840 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

दिल्ली समेत अन्य राज्यों मेंर गोल्ड का भाव 


दिल्ली (Delhi Gold Prices)
22 कैरेट सोने का भाव 118990 रुपये 
24 कैरेट सोने का भाव 129800 रुपये 


मुंबई (Mumbai Gold Prices)


22 कैरेट सोने का भाव 118840 रुपये 
24 कैरेट सोने का भाव 129650 रुपये 


अहमदाबाद  (Ahmedabad Gold Prices)


22 कैरेट सोने का भाव 118890 रुपये 
24 कैरेट सोने का भाव 129700रुपये 


चेन्नई  (Chennai Gold Prices)


22 कैरेट सोने का भाव 118840 रुपये 
24 कैरेट सोने का भाव 129650 रुपये 


कोलकाता (kolkata Gold Prices)


22 कैरेट सोने का भाव 118840 रुपये 
24 कैरेट सोने का भाव 129650 रुपये 


हैदराबाद (hyderabad Gold Prices)


22 कैरेट सोने का भाव  118840 रुपये 
24 कैरेट सोने का भाव 129650 रुपये 


जयपुर  (jaipur Gold Prices)


22 कैरेट सोने का भाव  118990 रुपये 
24 कैरेट सोने का भाव 129800 रुपये

 
भोपाल (Bhopal Gold Prices)


22 कैरेट सोने का भाव  118890 रुपये 
24 कैरेट सोने का भाव 129700  रुपये 

लखनऊ (LucknowGold Prices)


22 कैरेट सोने का भाव  118990 रुपये 
24 कैरेट सोने का भाव 129800 रुपये 


चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Prices)


22 कैरेट सोने का भाव  118990 रुपये 
24 कैरेट सोने का भाव 129800 रुपये