Gold Rate : एक सप्ताह में कितनी बढ़ी है सोने और चांदी की कीमत, जान लें ताजा रेट
HR Breaking News : (Latest Gold Price) नए साल की शुरुआत से ही सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। सोने और चांदी की कीमतों ने मार्केट में हलचल मचा रखी है। बात की जाए अब सोने चांदी के भाव की तो इस सप्ताह दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी जारी रही है। कभी-कभी हल्की गिरावट के बाद भी साप्तहिक बेसिस पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी रहा है।
एक हफ्ते के अंदर 24 कैरेट सोने के भाव (prices of gold and silver) में 4640 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में 19000 रुपये प्रति किलो का उछाल रिकॉर्ड हुआ। भाव में हुई इस तेजी को देख खरीदारों के पसीनें आ गए है।
शुक्रवार को MCX पर सोना 1,38,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ तों वहीं चांदी मामूली गिरावट के बाद 2,52002 रुपये प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुई।
आज सोने चांदी का ताजा भाव
सोने की कीमत (Latest prices of gold and silver) में एक हफ्ते में 4250 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4518 डॉलर प्रति औंस और चांदी 79.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। भारत में 24 कैरेट सोना 1,40,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,28,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी 2,60,000 रुपये प्रति किलो के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
सोना चांदी में तेजी के पीछे का कारण
अमेरिका-वेनेजुएला और अमेरिका-डेनमार्क के बीच बढ़ते तनाव के कारण सोने-चांदी की मांग बढ़ रही है। जब भी दुनिया में तनाव बढ़ता है तो निवेशक सोने-चांदी (Investing in gold and silver) जैसे सुरक्षित निवेश में पैसा लगाते हैं, जिससे उनकी कीमतें बढ़ जाती हैं।
चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में आज सोने चांदी का नया भाव
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,40,610 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
मुंबई में आज सोने की कीमतें (Gold prices in Mumbai) - 24 कैरेट सोना 1,40,460 रुपये, 22 कैरेट सोना 1,28,750 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,05,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
चेन्नई में सोने की कीमतों की बात की जाएं तो 24 कैरेट सोना 1,39,650 रुपये, 22 कैरेट सोना 1,29,000 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,07,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold price) 1,40,460 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी की कीमत 2,60,000 रुपये प्रति किलो है, जबकि चेन्नई में यह 2,75,000 रुपये प्रति किलो हो गई है।
