Sone ka Rate : एक झटके में 7 हजार रुपये महंगी हुई चांदी, सोने में तगड़ी तेजी, जान लें रेट
Gold Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं। दोनों कीमती धातु आए दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। आज 6 जनवरी को चांदी एक झटके मे 7000 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। वहीं सोने ने भी लंबी छलांग लगाई है। इस समय न तो त्योहारी सीजन है और न ही शादियों का सीजन चल रहा है। इसके बावजूद सोने व चांदी के रेट (Gold-Silver Rate Hike) रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना महंगा होकर 4460.49 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा है। आईये नीचे खबर में जानते हैं प्रति 10 ग्राम (तोला) का भाव -
HR Breaking News - (Gold-Silver Rate)। साल 2025 में सोने व चांदी की कीमतों में हुई बंपर बढ़ौतरी का ऐसा नजारा शायद पिछले 20 सालों में भी नहीं देखने को मिला। सोने और चांदी के बढ़ते रेट ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है। हर किसी की जुबान पर सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों (Sone ka bhav) का जिक्र है। आए दिन दोनों कीमती धातुओं के रेट नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। आज 6 जनवरी को सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल आया है।
आज सोना 1100, चांदी 7000 रुपये महंगी -
आज 6 जनवरी दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोने में तेजी (Sone ka Rate) दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोना 1100 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने ये जानकारी दी है। कल 5 जनवरी को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,40,400 रुपये पर क्लोज हुआ था। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों (Silver rate) में भी लगातार तीसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी एक झटके में 7000 रुपये महंगी होकर 2,51,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। 5 जनवरी को चांदी का रेट 2,44,000 रुपये प्रति किलो था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का ताजा भाव -
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने व चांदी की कीमतों (Gold Silver rate hike) में तेजी आई है। 6 जनवरी 2026 को हाजिर सोना भाव 11.45 डॉलर या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 4460.49 डॉलर प्रति औंस हो गया है। इसी तरह, आज हाजिर चांदी की कीमत 1.75 डॉलर या 2.28 प्रतिशत बढ़कर 78.36 डॉलर प्रति औंस हो गई है।
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, "मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है, जिसे कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणियों से समर्थन मिला, जिससे आने वाले महीनों में संभावित ब्याज दर में कटौती की बाजार की उम्मीदें मजबूत हुईं।
भविष्य में क्या रहेगा सोने-चांदी का रेट?
ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा कि बुलियन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं और अगर वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और बढ़ता है या आने वाले अमेरिकी डेटा से ये उम्मीद मजबूत होती है कि फेडरल रिजर्व (federal Reserve) को मौजूदा कीमत से ज्यादा सख्ती से मौद्रिक नीति (monetary policy) में ढील देने की जरूरत हो सकती है तो ये नए शिखर पर पहुंच सकता है।
इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा कि अगर काराकास अपने तेल कारोबार को खोलने और ड्रग्स तस्करी पर रोक लगाने के अमेरिकी कोशिशों का विरोध करता रहा तो वेनेजुएला के खिलाफ आगे भी हमले किए जाएंगे। इसके साथ ही, ट्रंप अवैध ड्रग्स के कारोबार को लेकर कोलंबिया और मैक्सिको के खिलाफ भी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं।
