Gold Rate : अगले 7 दिन में ये रह जाएगी 10 ग्राम सोने की कीमत
Gold Rate :कई दिनों से सोने की कीमतें लगातार चर्चा में हैं। पिछले कई दिनों से सोने के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के रेट में निरंतर गिरावट जारी है। ऐसे में सोने की कीमतों को लेकर हर अपडेट लोगों के लिए जरूरी सा हो गया है। इस बीच विशेषज्ञों ने सोने की आगामी कीमतों को लेकर अपनी राय दी है।

HR Breaking News (Gold Rate) 17 जून के बाद से सोने की कीमतों में लगातार कटौती ही देखने को मिल रही है। ऐसे में आम लोगों को कीमातें में कटौती होने से जहां फायदा हो रहा है तो वहीं, निवेशकों के लिए इस समय में संशय का माहौल बना हुआ है।
सोने की कीमतों में दिखी कटौती
ऐसे में आज घरेलू सरार्फा बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर कटौती (Gold Rate) देखने को मिली है। वहीं, अगर आप भी सोने की ताजा कीमतें जानना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आगामी समय में सोने की कीमतें किस ओर करवट लेंगी तो पढ़े हमारी पूरी खबर।
शुक्रवार को बुरे लुढ़के दाम
शुक्रवार को सोने की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में कारोबारियों की बिकवाली के चलते बीते दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली में सोने के दाम (Gold Rate) में प्रति 10 ग्राम पर 930 रुपये की कटौती हुई है। ऐसे में इस कटौती के साथ सोने के रेट 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं।
ऐसे में कुछ विशेषज्ञों ने बताया है कि आने वाले सप्ताह में सोने की कीमतों पर क्या असर पड़ने वाला है। आगामी हफ्ते में सोने की कीमतों में और ज्यादा कटौती होगी या फिर एक बार फिर सोना वापसी करेगा। इसे लेकर विशेषज्ञों ने अपनी राय साझा की है।
आने वाले दिनों में गिरावट रहेगी जारी
अगर हम सोने की कीमतों में कटौती (Gold Rate) की बात करें तो बीते दिन यानी शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम में जबरदस्त कटौती हुई है। ऐसे में अंदेशा यह जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी सोने के दाम में यह गिरावट जारी रह सकती है।
वहीं, दूसरी ओर ईरान व इजराइल के बीच में जो तनावपूर्ण स्थिति चल रही है, उसमें कुछ सुधार देखने को मिल रहा है। इन दोनों देशों की बीच युद्धविराम के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालात सुधरने लगे हैं। इससे निवेशकों का ध्यान इन निवेश विकल्पों की ओर आकर्षित हो रहा है।
जानें सोने की वर्तमान कीमत
घरेलू बाजार में स्थिति की बात करें तो शुक्रवार को कारोबारियों की बिकवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के रेट (Gold Rate) 930 रुपये कम हुए है। ऐसे में शुक्रवार यानी बीते दिन सोने के दाम 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे थे। बीते दिन यानी 27 जून को 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 850 रुपये की कटौती हुई है।
ऐसे में यह दाम कटौती के बाद 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गए। वहीं, बीते करोबारी सत्र में सोने के रेट 98,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे थे। वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी के रेट 100 रुपये तक कम हुए है। इस कटौती के साथ सोने के रेट 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गए हैं।
जानें विशेषज्ञों की राय
घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स सोने के दाम में 1.5 प्रतिशत से ज्यादा की कीटौती हुई है और वर्तमान में यह 3,270 डॉलर प्रति औंस से भी कम पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में यह निरंतर दूसरी बार है जब साप्ताहिक कटौती की ओर संकेत जा रहा है।
एक मीडिया रिर्पोट में एक विशेषज्ञ ने कहा कि अंतररााष्ट्रीय स्तर पर स्थिति में सुधार हुआ है और इससे ग्लोबल रिस्क भी कम हुआ है। ऐसे में लोगों को बढ़िया ट्रेड होने की भी आशा है। इसके चलते भी सोने की कीमतों में कटौती हो रही है। वर्तमान में जो माहौल है उसमें निवेशक सिर्फ सुरक्षित निवेश विकल्प के बारे में नहीं सोच रहे हैं। वह अन्य विकल्प के बारे में भी सोच रहे हैं।
एक सप्ताह में कितने होंगे दाम
बीते सप्ताह में जैसे सोने की कीमतों (Gold Rate) में गिरावट देखने को मिली है। वहीं आने वाले हफ्ते में एक बार फिर से कई कारणों के चलते सोने के रेट प्रभावित होंगे और कीमतों में बदलाव होगा। इस बीच अमेरिका व यूरोपीय क्षेत्र में आर्थिक डाटा जारी किया जाएगा।
विशेषज्ञ ने बताया है कि कॉमेक्स गोल्ड को 3,230 डॉलर - 3,200 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। अगस्त वायदा के लिए एमसीएक्स पर सोने के रेट 94800-94000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक होने के आसार हैं।
वहीं, एक अन्य विशेषज्ञ ने यह भी बताया है कि निवेशकों को वर्तमान में अमेरिकी व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मूल्य सूचकांक का आंकड़ा जारी होने का इंतजार है। इसके बाद ही उन्हें फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती के बारे में कुछ संकेत मिल सकेंगे।