home page

Gold Rates : सोना खरीदते समय 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

Gold Purchase Rules : सोना इतनी महंगी धातु है कि 1 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए भी हजारों रुपये चुकाने पड़ते हैं। बहुत से लोग सोने की खरीददारी (gold buying tricks) करते समय जरूरी बातों की अनदेखी कर जाते हैं। इससे उनको भारी  चूना लगता है। अगर आप सोना खरीदें तो इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें।

 | 
Gold Rates : सोना खरीदते समय 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

HR Breaking News - (Gold purchasing Tips) खास मौकों पर खरीदा जाने वाला सोना अक्सर फाइनेंशियल इमरजेंसी में भी लोगों के काम आता है। सबसे महंगी धातुओं में शुमार सोना (gold buying tips) खरीदते समय जरा सी लापरवाही भी मोटे नुकसान को बुलावा देती है। ऐसे में जरूरी है कि जब भी सोना खरीदें तो हर छोटी छोटी बात का पूरा ध्यान रखें, खासकर इन 5 बातों को तो सोना (gold purchasing rules) खरीददारों को कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए। आइये जानते हैं कौन सी हैं खास जरूरी बातें-

 


1. हॉलमार्क देखकर खरीदें सोना-


सोने के गहनों पर हॉलमार्क (gold hollmark) यूं ही नहीं होता, यह सोने की शुद्धता को प्रमाणित करता है। हमेशा इसे देखकर ही सोना खरीदना चाहिए। सोना जितना शुद्ध होता है यह उतना ही महंगा भी होता है। हॉलमार्क को भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) द्वारा तय किया जाता है।

हॉलमार्क में आपको BIS का लोगो, कैरेट शुद्धता की संख्या या प्रतिशत और 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) कोड मिलेगा। इन तीनों चीजों को देखकर ही सोना खरीदें। 


2. ज्वेलरी मेकिंग चार्ज भी कर लें चेक -


सोने के रेट हर राज्य में जीएसटी (GST on gold) और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के कारण भिन्न हो जाते हैं। इसलिए खासतौर से मेकिंग चार्ज (gold making charges) जरूर पता कर लें, इसमें कई ज्वैलर्स छूट भी दे देते हैं। इसके अलाव जीएसटी जानकर ही सोना खरीदें।

 


3. लेटेस्ट रेट जानने के बाद खरीदें सोना-


सोने के भाव हर दिन इंडिया बुलियन ऐसोसिएशन (india bullion association) की ओर से जारी किए जाते हैं। हमेशा लेटेस्ट रेज जानकर ही सोना खरीदें। बेहतर है कि आप अपने शहर व राज्य के रेट (gold rate latest) जान लें। इसके बाद अगर बारगनिंग का चांस है तो जरूर करें।

आप सोने को चेक भी करवा सकते हैं। आजकल भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) के अधिकृत जांच केंद्रों या हॉलमार्किंग केंद्रों पर फीस देकर सोने की जांच करवाई जा सकती है। ऑनलाइन ही BIS CARE ऐप से भी गहनों की जांच की जा सकती है।


4. वजन व स्टोन को लेकर जांच -


सोना खरीदते समय इसकी गुणवत्ता, शुद्धता (how to check gold purity) और वजन को चेक कर लेना चाहिए। सोने के गहनों में स्टोन (gold stone types) भी लगाए जाते हैं। इनका वजन अलग से हो, यह चेक कर लें।


5. पक्का बिल लेना न भूलें-


हमेशा ज्वैलर से सोने का पक्का बिल (gold bill) लें। पक्के बिल में यह डिटेल भी होनी चाहिए कि सोना किस कैरेट का है और इसका वजन कितना है। इसके अलावा मेकिंग चार्ज, टैक्स (tax on gold) आदि की पूरी डिटेल बिल में होनी चाहिए। यह बिल आपको भविष्य में सबूत के तौर पर काम आ सकता है।

News Hub