home page

Gold Rates : लुढ़क गए सोने और चांदी, जान लें 24K, 23K, 22K, 18K, 14K सोने की कीमत

Gold Latest Price : सोने की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही थी, वहीं अब एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। आइए जानते हैं 24K, 23K, 22K, 18K, 14K सोने की कीमत।

 | 
Gold Rates : लुढ़क गए सोने और चांदी, जान लें 24K, 23K, 22K, 18K, 14K सोने की कीमत

HR Breaking News (Sone Ka Bhav)। लगातार बढ़ रही सोने की कीमतों पर अब ब्रेक लग गया है। अब एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों में गिरावट आने की वजह से जो भी लोग सोने (Gold Rate) की खरीदी करने की तैयारी कर रहे थे उनके लिए खरीदी का शानदार मौका हो सकता है। खबर में जानिये सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।

सोने और चांदी की कीमतों दर्ज तेजी

कुछ एक दिनों को छोड़ दिया जाएं तो भारत में सोने और चांदी की कीमतों (Silver Price) में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। हालांकि हाल ही के दिनों में दोनों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,21,518 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

 


चांदी का ये है भाव

वहीं चांदी की कीमत (Silver Price Today) के बारे में बात करें तो चांदी की कीमत घटकर 1,47,033 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर वायदा कारोबार में सोने के रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है। ये घटकर 1,22,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी की वायदा कीमत घटकर 1,45,829 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

आज का सोना चांदी का रेट

शुद्धता        सुबह के रेट        दोपहर के रेट
सोना 24 कैरेट    123354 रुपये        122419 रुपये
सोना 23 कैरेट    122860 रुपये        121929 रुपये
सोना 22 कैरेट    112992 रुपये        112136 रुपये
सोना 18 कैरेट    92516 रुपये        91814 रुपये
सोना 14 कैरेट    72162 रुपये        71615 रुपये
चांदी 999        151450 रुपये        147750 रुपये

पिछले दिन सोने चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Silver rate) पर गुरुवार को दिसंबर आपूर्ति वाले सोने की कीमत 2,093 रुपये यानी 1.72 प्रतिशत बढ़कर 1,23,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है। वहीं कारोबार के दौरान ये अनुबंध 1,24,233 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर जा पहुंचा था।

इसके अलावा दिसंबर आपूर्ति वाले चांदी वायदा का भाव भी 3,532 रुपये यानी 2.43 प्रतिशत बढ़कर 1,49,090 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। वहीं मार्च, 2026 का आपूर्ति अनुबंध 4,153 रुपये यानी 2.83 प्रतिशत बढ़कर 1,50,771 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। 


सोने की ये है वायदा कीमत

बुधवार को सोने की वायदा कीमत (Sone Ka Bhav) के बारे में बात करें तो ये 6,414 रुपये यानी पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,21,857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। हालांकि चांदी की कीमत 4,769 रुपये यानी 3.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,45,558 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली तेज होने की वजह से भी सोने की कीमत (Gold Rate Today) में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही थी।

धनतेरस के पहले सोने की कीमत

धनतेरस (Dhanteras 2025) के पहले शुक्रवार को सोने और चांदी ने भी रिकॉर्ड ऊंचाई को क्रॉस कर लिया था। वहीं एमसीएक्स पर सोना 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,70,415 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रही थी।

सप्ताह की शुरुआत में सोना (Sone Ka Bhav) लगभग छह प्रतिशत तक गिर गया था जोकि एक दशक से भी अधिक समय में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं दिवाली अवकाश की वजह से बुधवार के पहले पहर में जिंस बाजार बंद रहे थे और शाम के समय कारोबार फिर से शुरू हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना-चांदी की कीमत

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर दिसंबर आपूर्ति वाले सोने के वायदा भाव (Sone Ka Taja Bhav) 2.26 प्रतिशत बढ़कर 4,157.31 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि पिछले सत्र में इसमें 1.06 प्रतिशत की गिरावट आई थी। विदेशी बाजार में दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी के वायदा भाव भी गुरुवार को लगभग तीन प्रतिशत बढ़कर 49.03 डॉलर प्रति औंस हो गए। पिछले सप्ताह चांदी 53.76 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी।

वैल्यू-आधारित खरीदारी को लेकर आया नया रुख

सप्ताह की शुरुआत में ही भारी बिकवाली होने के बाद सोने और चांदी (Sone Chandi Ka rate) के वायदा कारोबार में गुरुवार को तेजी लौट आई है। इसकी वजह से ये भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच कारोबारियों ने वैल्यू-आधारित खरीदारी को कर लिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लंबे समय से जारी अमेरिका-चीन व्यापार गतिरोध पर निवेशकों का मुख्य रूप से ध्यान बनता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अगले सप्ताह संभावित बैठक से पहले नए निर्यात प्रतिबंधों पर विचार हो रहा है।


एक्सपर्ट्स का ये है कहना

एक्सपर्ट्स के अनुसार सप्ताह की शुरुआत में भारी बिकवाली होने के बाद एमसीएक्स पर सोने की कीमतों (MCX Gold Rate) में सुधार दर्ज किया जा रहा है। वहीं अधिक खरीद वाले स्तरों से भारी मुनाफावसूली होने और भारत एवं चीन के साथ अमेरिकी व्यापार वार्ता को लेकर उपजी नई उम्मीदों की वजह से लगभग पांच प्रतिशत तक लुढ़क गई है। कई महीनों की सबसे जरूरी गिरावट में से एक है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि ट्रंप के बदलते नीतिगत विचारों के कारण बन रही अनिश्चितता की वजह से मामूली उछाल दर्ज किया जा रहा है। 


क्योंकि निवेशक निचले स्तर पर फिर से निवेश करने पर विचार कर रहे थे। अमेरिकी मुद्रास्फीति का आने वाला आंकड़ा निकट भविष्य की दिशा के लिए एक महत्वपूर्ण कारक बनकर सामने आएगा। एक्सपर्ट्स ने बताया कि यह तेज गिरावट अमेरिकी डॉलर में मजबूती और वैश्विक जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार के साथ सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आने का नतीजा रहने वाला है।