home page

Gold Silver Rates : 4000 हजार रुपये गिरी चांदी, सोने में भी तगड़ी कटौती, जानें ताजा रेट

Gold Silver Price :सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। अब बीते कुछ समय के ताबड़तोड़ उछाल के बाद सोने की कीमतों में आज नरमी देखने को मिल रही है। अगर आप भी आज सोना  (Gold Silver Price 7 January ) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं। 
 | 
Gold Silver Rates : 4000 हजार रुपये गिरी चांदी, सोने में भी तगड़ी कटौती, जानें ताजा रेट

HR Breaking News (Gold Rates) जनवरी की शुरुआत में जहां सोने में तेजी देखने को मिली थी। वहीं, अब एक हफ्ते बाद सोने- चांदी की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। आज 7 जनवरी को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमतें धड़ाम हो गई। हालांकि गिरावट के बाद भी सोने (Gold Silver Price Fall) के रेट ऑल टाइम हाई पर बने हुए हैं। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि सोने की कीमतों में कितनी गिरावट आई है और 1 तोला के क्या भाव चल रहे हैं। 

 

MCX पर सोने-चांदी के भाव 


MCX पर मार्च डिलीवरी की चांदी की कीमतों में 4000 रुपये से ज्यादा की नरमी देखी गई है। वहीं फरवरी डिलीवरी वाले सोने की कीमतों (Gold and silver prices on MCX) में 700 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि,  सोना तेजी के साथ खुला था, लेकिन बाद में इसमे नरमी देखी गई है। वहीं, चांदी में भी गिरावट आई है। आज 7 जनवरी को सोने की कीमत 695 रुपये कम होकर 1,38,388 रुपये प्रति 10 ग्राम ट्रेड कर रही है। वहीं, चांदी की कीमतों में 4,197 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद चांदी 2,54,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। 

 

कितने गिरे सोने-चांदी के भाव 


बीते दिनों सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,39,083 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। आज 7 जनवरी को सोना (sone ke rate)मामूली तेजी के साथ 1,39,140 रुपये पर ओपन हुआ है। लेकिन सुबह की तेजी के बाद कुछ ही समय में सोने में गिरावट शुरू हो गई है। वहीं, बीते दिनों चांदी 2,58,811 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज 7 जनवरी को चांदी (chandi Ke bhav) गिरावट के साथ 2,57,599 रुपये पर ट्रेड कर रही है, उसके बाद इसमे ओर गिरावट आई है।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमतें


वैसे तो कई कारणों के चलते सोने (gold price updates) में तेजी आई है, लेकिन इससे पहले के कारोबारी सेशन में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच सेफ इन्वेस्टमेंट की मांग के चलते दोनों धातुओं में इजाफा हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड (Spot Gold in International Market) पिछले सेशन में तकरीबन 3 प्रतिशत की बढ़त के बाद 0.6 प्रतिशत गिरकर 4,469.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि फेडरल रिजर्व की ब्याज दर की दिशा पर सिग्नल देने वाले अमेरिकी पेरोल डेटा क्या रहता है।

बाजार में मची उथल-पुथल 


अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)  की ओर से कोलंबिया, क्यूबा और मैक्सिको को illegal ड्रग शिपमेंट के बारे में अलर्ट जारी किया है, जिससे बाजार में उथल-पुथल मच गई है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Venezuelan President Nicolas Maduro)  की जैसे ही गिरफ्तारी हुई है, उसके बाद स्विस अधिकारियों ने कथित तौर पर उसकी प्रोपर्टी को फ्रीज करने का ऐलान किया गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह सोने-चांदी में सुरक्षित इन्वेस्टमेंट के फ्लो को गहरा कर सकता है।

 

कहां तक पहुंच सकता है सोना 


एलकेपी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव के बढ़ने के चलते जोखिम को देखते हुए गोल्ड में ज्यादा अलोट का पक्ष ले रही है, जिसमें अमेरिका द्वारा वेनेजुएला की लिमिट को क्रॉस करने की खबरें और उसके लिडरशिप से जुड़े अलर्ट से वैश्विक अनिश्चितता को बढ़ावा मिल रहा है। इन घटनाओं से सुरक्षित इन्वेस्टमेंट की मांग को मजबूती मिली हैं। उम्मीद है कि निकट अवधि में सोने की कीमत (sone Ke Taja Bhav) में अस्थिरता रह सकती है, लेकिन यह 1,37,000 रुपये और 1,42,000 रुपये के बीच ट्रेड कर सकती है।