home page

Gold Silver Price : एक बार फिर सोने ने पकड़ी स्पीड़, वहीं पहुंची चांदी 84000 के पार, चेक करें ताजा रेट

15 may 2024 gold price: सोने और चांदी में निवेश करना लोगो द्वारा एक पसंदीदा विकल्प माना जाता है। इसमें आपका पैसा सुरक्षित होता (sone ka bhav) है और भविष्य में मुनाफा भी अधिक मिलता है। आपको बता दें, अप्रैल शुरू होने के बाद से ही सोने कीमत आसमान छुने लगी थी। आज फिर से सोने की कीमत (latest gold rates) में भारी उछाल देखा गया है। आइए खबर में खरीदने से पहले चेक कर ले आज के तजा रेट्स-
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। सर्राफा मार्केट में आज 15 मई को 24 कैरेट सोना 390 रुपये महंगा होकर 72725 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि, चांदी 126 रुपये प्रति किलो महंगी होकर (Gold Price Today) 84206 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। इससे पहले मंगलवार को सोना 72335 और चांदी 84080 रुपये पर बंद हुई थी।

 

Alcohol ML per day : एक दिन में कितने ML शराब पीनी चाहिए, महिलाओं के भी तय की गई है लिमिट

 

सोना अपने ऑल टाइम हाई से (aaj ka sone ka bhav) अभी भी 752 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। बता दें सोना 19 अप्रैल को 2024 को ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। जबकि, चांदी 10 मई 2024 को बनाए अपने ऑल टाइम हाई 84152 रुपये प्रति किलो के रेट को तोड़ आज (latest Gold-Silver rates) 15 मई को 84206 रुपये पर पहुंच गई है।

 

Noida में 50 से 60 प्रतिशत बढ़े प्रोपर्टी के रेट, जानिये कौन से इलाके में मिल रहे सबसे सस्ते प्लॉट

 

293 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा 

 

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक सोमवार 15 मई को 23 कैरेट सोना 389 रुपये चढ़कर 72434 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 357 रुपये चढ़कर 66616 रुपये प्रति (10 gram sone ka bhav) 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 293 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 54544 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 228 रुपये चढ़कर 42544 रुपये पर (24 carat sone ka bhav) पहुंच गई है।

 

 

Aadhaar Card को इस तारीख तक करें फ्री में अपडेट, जान ले तरीका

 

जीएसटी के साथ सोने-चांदी के भाव

 

24 कैरेट सोना का भाव जीएसटी समेत 74906 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। अगर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ लें तो इसकी कीमत 82397 रुपये पड़ रही है। 23 कैरेट सोने का रेट भी जीएसटी के (GST on Gold) साथ 74607 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 82067 रुपये के करीब पड़ेगा।

 

Alcohol ML per day : एक दिन में कितने ML शराब पीनी चाहिए, महिलाओं के भी तय की गई है लिमिट

 

22 कैरेट का भाव भी जीएसटी के साथ 68616 रुपये प्रति दस ग्राम हो जाएगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद 22 कैरेट गोल्ड (22 Carat Sone ka bhav) के गहने भी करीब 75475 रुपये पर पहुंच जा रहे हैं। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 56180 रुपये (latest gold silver price) हो जाएगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह 61798 रुपये है।