Gold Silver Price : होली से पहले चांदी 973 रुपये 10 ग्राम, सोने के भाव हाईलेवल पर, जानिये सोना चांदी के लेटेस्ट रेट

HR Breaking News - (gold rate)। सोने और चांदी की कीमतें आए दिन अपडेट होती है। पिछले काफी दिनों से सोने व चांदी के भाव (sone chandi ka bhav) में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आमतौर पर त्योहारों और शादियों का सीजन आते ही सोने व चांदी की कीमतों (gold silver price) में तेजी देखी जाती है। इस बार भी होली के पहले सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है।
पिछले साल जहां सोने ने 27 फीसदी का रिटर्न दिया था। इस बार ढाई महीनों में सोना 12 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है। एक्सपर्ट का मानना है कि वैश्विक बाजार में बढ़ती मांग और घरेलू स्तर पर निवेशकों की रुचि के कारण सोने की कीमतों (gold rate) में उछाल आया है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने का ताजा भाव -
लखनऊ में
22 कैरेट सोना: 79,053 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना: 86,240 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर में
22 कैरेट सोना: 79,026 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना: 86,210 रुपये प्रति 10 ग्राम
पटना में
22 कैरेट सोना: 79,989 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना: 86,170 रुपये प्रति 10 ग्राम
पुणे में
22 कैरेट सोना: 79,035 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना: 86,220 रुपये प्रति 10 ग्राम
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने की कीमतें
दिल्ली में
24 कैरेट सोना: 86,220 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई में
24 कैरेट सोना: 86,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता में
24 कैरेट सोना: 86,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई में
24 कैरेट सोना: 86,470 रुपये प्रति 10 ग्राम
देश के प्रमुख शहरों में चांदी का लेटेस्ट रेट -
दिल्ली में
चांदी: 973.7 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई में
चांदी: 978.2 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता में
चांदी: 974.1 रुपये प्रति 10 ग्राम
पटना में
चांदी: 974.9 रुपये प्रति 10 ग्राम
लखनऊ में
चांदी: 975.6 रुपये प्रति 10 ग्राम
इस वजह से महंगा हुआ सोना -
एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक स्तर पर सोने की बढ़ती मांग की वजह से भारत में सोने की कीमतें प्रभावित हुई हैं। डॉलर के मजबूत होने से रुपये की कीमत गिरी है और इससे सोना महंगा हुआ है। इसके अलावा जब त्योहारों और शादियों का सीजन आता है तो बाजार में सोने व चांदी (sone chandi ka taja bhav) की डिमांड तेजी से बढ़ती है जिससे इसकी कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच जाती है।
सोने -चांदी खरीदने का सही मौका -
एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले काफी दिनों से सोने व चांदी की कीमतें (gold silver price) उंची चल रही है, लेकिन सोना खरीदने वालों के लिए यह मौका सही नहीं है। अगर आप त्योहार के मौके पर सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो जल्दी खरीदारी करना बेहतर रहेगा क्योंकि आने वाले दिनों में सोना-चांदी दाम (gold silver rate hike) और बढ़ सकते हैं।