Gold-Silver Price Today Update : सोना खरीदना है तो जानिए आज क्या चल रहा है रेट, चांदी भी हुई सस्ती

HR Breaking News, Digital Desk- वायदा बाजार में आज सोने-चांदी की कीमतों के मुवमेंट में मिला-जुला रुख देखने को मिला. अक्टूबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 34 रुपये यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 59,427 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. इसी तरह दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 28 रुपये यानी 0.05 फीसदी की तेजी के सात 59,815 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पहले सोमवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,787 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.
चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट-
MCX पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 259 रुपये यानी 0.35 फीसदी की टूट के साथ 74,262 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 74,521 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
इसी प्रकार मार्च 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 274 रुपये यानी 0.36 फीसदी की टूट के साथ 75,819 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पहले सोमवार को मार्च में डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 76,093 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी.
वैश्विक बाजार में सोने का भाव (Gold Price in Global Market)-
कॉमेक्स पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 1,964.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह स्पॉट मार्केट में गोल्ड में 0.21 फीसदी की टूट के साथ 1,938.55 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.
UP के गन्नों किसानों के लिए बड़ा तोहफा, सीएम ने किया ये ऐलान
चांदी की वैश्विक कीमत (Silver Price in International Market)-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24.21 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. स्पॉट मार्केट में सिल्वर में 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 23.84 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था.