Gold Silver Rate : सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, 24 घंटे में इतनी बदल गई कीमत
HR Breaking News : (Gold Silver Price) साल 2025 में सोने और चांदी दोनो कीमती धातुओं की कीमतों में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है। पिछलें साल के भाव को देख हर कोई इन्हे खरीदने के समय अपने पैर पीछे कर रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि सोने की कीमतों में इन दिनों गिरावट का दौर चला हुआ है वहीं चांदी के भाव एक बार फिर ऊंचाइयां टच कर रहे है।
बात की जाएं जनवरी में भाव की तो 4 जनवरी से 10 जनवरी 2026 के दौरान भारतीय सर्राफा बाजार में तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीतें रविवार के दिन कीमतें ऊंचाइयां छू रही थी तो बीच में बड़ी गिरावट आई और अंत में हल्की रिकवरी देखी गई। 4 जनवरी 2026 के दिन सोने के भाव (Latest gold price) 140200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थे और आज 10 जनवरी 2026 को 24 कैरट सोने का भाव 139150 पर आ खुला। इसका मतलब है की सोने के भाव में 1050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर गिरावट आई है।
बात की जाएं चांदी की तो बीतें रविवार को चांदी के भाव (silver price today) 248000 रुपये प्रति किलोग्राम था और आज 10 जनवरी को चांदी 2,54,500 रुपये पहुंच गई। यानी चांदी के दाम में 6500 की बढ़त देखी गई।
बाजार का हाल कुछ ऐसा....
सोने और चांदी की कीमतों (gold silver price) में इस हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। सोने ने अपना ऑल-टाइम हाई स्तर देखा, लेकिन फिर गिर गया और अब स्थिर होने की कोशिश कर रहा है। वहीं, चांदी में 12000 की ऐतिहासिक एक-दिवसीय गिरावट देखी गई, लेकिन फिर 4000 से 5000 की रिकवरी भी हुई।
इस सप्ताह बाजार के ‘रोलर-कोस्टर’ राइड के पीछे 3 मुख्य कारण रहे
ट्रंप की 'टैरिफ वार' और डॉलर की मजबूती के कारण वैश्विक बाजार में डॉलर इंडेक्स बहुत मजबूत हो गया है। जब डॉलर मजबूत होता है, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी सस्ते हो जाते हैं क्योंकि निवेशकों के लिए इसे खरीदना महंगा हो जाता है।
कमोडिटी इंडेक्स की रिबैलेंसिंग के कारण चांदी में भारी गिरावट (silver price down) आई है। चांदी ने पिछले एक साल में 150% रिटर्न दिया था, इसलिए वैश्विक फंड्स ने मुनाफावसूली की और चांदी का वजन इंडेक्स में कम कर दिया ।
शादियों का सीजन और घरेलू मांग ने सोने-चांदी की कीमतों को गिरने से बचाया है। जैसे ही सप्ताह के मध्य में कीमतें गिरीं, भारतीय बाजार में शादियों के सीजन (Marriage season) की वजह से निचले स्तरों पर भारी खरीदारी शुरू हो गई।
आगे की क्या है उम्मीद....?
विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ हफ्तों तक बाजार अस्थिर रहेगा, इसलिए निवेशकों को सावधानी से कदम उठाने की सलाह दी जा रही है। सोने का भाव 1.35 लाख से 1.42 लाख रुपये के दायरे में बना रहेगा, जबकि चांदी में 2.40 लाख से 2.60 लाख के बीच हलचल रहेगी।
