home page

Gold-Silver Rate : चांदी की कीमतों में 18 हजार रुपये की गिरावट, सोने भी हुआ सस्ता

Gold Rate Today : सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। साल 2025 में दोनों कीमती धातुओं ने जबरदस्त रिटर्न दिया था। अब नए साल में सोने व चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले दो दिन में सोने-चांदी के भाव (Sone Chandi ka bhav) में तगड़ी गिरावट आई है। चांदी 18 हजार रुपये सस्ती हुई है तो वहीं सोना भी धड़ाम से नीचे आ गिरा है। अगर आप गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये सही मौका हो सकता है। बाजार जाने से पहले आज का ताजा भाव जरूर चेक कर लें।

 | 
Gold-Silver Rate : चांदी की कीमतों में 18 हजार रुपये की गिरावट, सोने भी हुआ सस्ता

HR Breaking News - (Gold-Silver Price)। सोने और चांदी में हो रही जबरदस्त बढ़ौतरी पर अब ब्रेक लग गया है। पिछले काफी दिनों से दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी दर्ज की जा रही थी। आज 8 जनवरी 2026 को सोने व चांदी में बड़ी गिरावट आई है। आज चांदी (Silver Rate Down) एक दिन में 9 हजार रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है। वहीं सोने के भाव की बात करें तो इसमें भी भारी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि बुधवार को भी चांदी में 9 हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। सोने (Gold Rate) 1300 रुपये सस्ता हुआ था।

आज MCX पर सोने और चांदी का भाव -

आज गुरुवार को मल्‍टी कमोडिटी मार्केट (MCX Gold Rate) पर चांदी की कीमत में 9000 रुपये की गिरावट आई है जिसके बाद इसका भाव 2.41 लाख रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। यह 5 मार्च वायदा बाजार का रेट है। 10 ग्राम सोने के दाम की बात करें तो आज 5 फरवरी वायदा के लिए इसकी कीमत (Sone ka bhav) 1000 रुपये गिरकर 1.37 लाख रुपये पर है।

18 हजार रुपये गिरी चांदी -

चांदी ने कुछ दिना पहले ही रिकॉर्ड हाई लगाया था और 2.59 लाख रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद इसमें तगड़ी गिरावट आई है। पिछले दो दिनों के दौरान चांदी की कीमतों में 18000 रुपये की गिरावट आ चुकी है। वहीं चांदी के साथ-साथ सोना भी 1600 रुपये से लेकर 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है।

इस वजह से सस्ता हो रहा सोना-चांदी -

पिछले दो दिनों के दौरान सोने और चांदी (Gold Silver Price) में गिरावट आई थी। इसका सबसे बड़ा कारण निवेशकों द्वारा अचानक की जा रही मुनाफावसूली है। रिकॉर्ड हाई पर सोने और चांदी के दाम पहुंचने के बाद निवेशक सोने और चांदी को बेचकर मुनाफा बुक कर रहे हैं। ऐसे एक्‍सपर्ट्स नए निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना और सस्ता हो सकता है। वहीं इसमें अचानक तेजी भी देखने को मिल सकती है।

सोने और चांदी (Gold Silver rate down) में गिरावट की दूसरी बड़ी वजह भारत और अमेरिका में ट्रेड डील देरी को भी माना जा रहा है। इसके साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत, चीन और ब्राजील पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने वाले प्रस्‍ताव को भी सपोर्ट किया है। ऐसे में डॉलर इंडेक्‍स में तेजी देखी जा रही है, जिस कारण गोल्‍ड-सिल्‍वर के दाम टूट रहे हैं।

Gold- सिल्‍वर ETF में भी गिरावट

सोने और चांदी के दाम (Gold Silver Latest Rate) में गिरावट के साथ ही गोल्‍ड और सिल्‍वर ईटीएफ में भी गिरावट देखी जा रही है. सिल्‍वर ईटीएफ 5 से 6 फीसदी टूट चुके हैं और गोल्‍ड ETF में भी लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है। इधर, ट्रंप के 500 फीसदी टैरिफ धमकी से भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट आई है।