home page

Gold Storage Rule : घर में इतने ग्राम रख सकते हैं सोना, जान लें इनकम टैक्स के नियम

Gold Storage Rule : भारत में सोने का विशेष महत्व है. यहां शादी बिना सोने के अधूरी मानी जाती है, सोना हमारी परंपरा से भी जुड़ा है, इसलिए त्योहारों पर इसकी खरीद (Gold Buying) शुभ मानी जाती है. लेकिन आज हम आपको अपनी इस खबर में बता दें कि शादीशुदा महिलाओं, अविवाहित महिलाओं और पुरुषों के लिए गोल्ड रखने की लिमिट क्या है-

 | 
Gold Storage Rule : घर में इतने ग्राम रख सकते हैं सोना, जान लें इनकम टैक्स के नियम

HR Breaking News, Digital Desk- (Gold storage limit in India) भारत में सोने का विशेष महत्व है. यहां शादी बिना सोने के अधूरी मानी जाती है, और इसे बुरे वक्त के लिए सबसे सुरक्षित निवेश समझा जाता है. सोना हमारी परंपरा से भी जुड़ा है, इसलिए त्योहारों पर इसकी खरीद (Gold Buying) शुभ मानी जाती है. सोना केवल गहनों का शौक पूरा करने के लिए नहीं, बल्कि निवेश (Gold investment) के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति के रूप में भी देखा जाता है.

घर में सोना रखने की लिमिट-

सोने को बैंक लॉकर में रखना सुरक्षित है, लेकिन घर में भी कुछ गहने रखे जाते हैं. हालांकि, आपको बता दें कि भारत सरकार के आयकर कानून के तहत घर में सोना रखने की एक तय सीमा है. यदि आप इस सीमा से अधिक सोना घर में रखते हैं, तो आपको उसका स्रोत या खरीद का वैध प्रमाण (proof of source or purchase) देना होगा. हम आपको इसी नियम के बारे में विस्तार से बताएंगे.

डॉक्यूमेंट्स हैं तो रख सकते हैं अनलिमिटेड सोना-

जिनके पास इनकम, टैक्स और गोल्ड से जुड़े सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स (documents) होते हैं, उनके लिए घर में गोल्ड रखने की कोई लिमिट (Gold Storage Limit) नहीं है. इसका मतलब ऐसे लोग अपने घर में जितना चाहें उतना गोल्ड रख सकते हैं. लेकिन, अगर इनकम और टैक्स से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं है तो आप बस एक लिमिट में ही गोल्ड घर पर रख सकते हैं. चलिए जानते हैं कि शादीशुदा महिलाओं, अविवाहित महिलाओं और पुरुषों के लिए गोल्ड रखने की लिमिट (Gold Storage Limit in India) क्या है.

महिलाएं रख सकती हैं इतना सोना-

इनकम टैक्स के कानून (Income Tax Rules) के मुताबिक, एक शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम सोना रख सकती है, वही अविवाहित महिलाओं के लिए ये लिमिट 250 ग्राम रखी गई है. 

 वहीं अगर दूसरी ओर पुरुषों की बात करें तो उन्हें केवल 100 ग्राम गोल्ड घर पर रखने की इजाजत है. ध्यान दें कि घर में सोना रखने की ये लिमिट प्रति व्यक्ति के हिसाब (Gold limit per person in India) से है. जैसे मान लीजिए की परिवार में दो विवाहित महिलाएं है, तो दोनों की लिमिट मिलाकर घर में 1 किग्रा तक गोल्ड रखने इजाजत होगी.

News Hub